SBI Kavach Loan : कोविड के इलाज के लिए लोन दे रहा बैंक, ऐसे ग्राहक उठा सकते हैं फायदा

Covid-19 Loan : एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए SBI KAVACH पर्सनल लोन स्कीम ले आया है. इस स्कीम का लाभ ऐसे कस्टमर उठा सकते हैं, जो 1 अप्रैल, 2021 को या फिर उसके बाद कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SBI अपने ग्राहकों के लिए SBI KAVACH पर्सनल लोन लेकर आया है.
नई दिल्ली:

प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कोविड-19 से जूझ रहे अपने ग्राहकों की मदद के लिए एक नया लोन प्रॉडक्ट लेकर आया है. एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए SBI KAVACH पर्सनल लोन स्कीम ले आया है.  इस लोन के तहत कोविड के इलाज के लिए ग्राहकों को लोन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल वो अपने या अपने परिवार सदस्य का इलाज कराने के लिए कर सकते हैं. इस स्कीम का लाभ ऐसे कस्टमर उठा सकते हैं, जो 1 अप्रैल, 2021 को या फिर उसके बाद कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं.

खास बातें

- इस योजना के तहत एसबीआई का कोई भी कस्टमर लोन ले सकता है, चाहे वो सैलरीड हो या नॉन-सैलरीड हो या फिर पेंशनर.
- ग्राहकों को लोन लेने के लिए किसी कॉलेटरल की भी जरूरत नहीं होगी.
- सबसे खास बात है कि इस योजना के तहत उधारकर्ता पहले से कोविड के इलाज में खर्च हुए पैसों को रीइंबर्स भी करा सकेगा.
- लोन लेते वक्त ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, प्री-पेमेंट पेनाल्टी या कोई फोरक्लोजर चार्ज की चिंता नहीं करनी होगी.

SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! 30 जून तक PAN से आधार लिंक होना जरूरी, चेक करें है या नहीं

लोन की डिटेल्स

यह पर्सनल लोन पांच लाख की रकम तक पर 8.5 फीसदी सालाना के ब्याज दर पर मिलेगा. लोन की अवधि पांच साल है. इसमें तीन महीने पर लोन मोरेटोरियम है. अगर आप 60 महीने तक की अवधि वाला लोन लेते हैं तो आपको लोन 57 किस्तों में चुकानी होगी, इसमें लोन मोरेटोरियम के दौरान लगा ब्याज भी देना होगा. ग्राहक न्यूनतम लोन 25,000 रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख तक का लोन उठा सकते हैं. 

Advertisement

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

ग्राहक लोन के लिए अप्लाई बैंक के ब्रांच पर जा सकते हैं. बैंक में आपको सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके, KYC वगैरह पूरा करके दस्तावेज जमा कर देना है.  इसके अलावा डिजिटल तरीके से भी लोन लिया जा सकता है. बैंक के स्मार्टफोन ऐप YONO पर प्री-अप्रूव्ड लोन उपलब्ध है. यहां कुछ मिनटों और कुछ स्टेप्स में ग्राहक अपना कवच पर्सनल लोन सैंक्शन करा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Murder Case: Lady Don Zikra गिरफ्तार , 17 साल के कुणाल की हत्या का सच | Top 10 News Update
Topics mentioned in this article