चारधाम यात्रा स्थलों पर जियो की 5जी सेवा शुरू

कंपनी ने कहा कि देश भर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़कर अत्याधुनिक दूरसंचार सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जियो 5जी सेवा का विस्तार कर रहा है.
देहरादून:

दूरसंचार सेवाप्रदाता रिलायंस जियो ने उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा परिसरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ में ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की. बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुल गए हैं.

चारधाम की यात्रा में बदरीनाथ के अलावा केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम भी शामिल हैं.

कंपनी ने कहा कि देश भर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़कर अत्याधुनिक दूरसंचार सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

इस अवसर पर जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के डिजिटल परिदृश्य में आमूलचूल बदलाव के लिए जियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि 5जी सेवा की शुरुआत से लाखों श्रद्धालु तेज गति वाले डेटा नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर हमला क्यों? | 5 Ki Baat | NDTV India
Topics mentioned in this article