Changes from 1st July : क्रिप्टो निवेशकों से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक, आज से होगा यह असर; नए नियम लागू

New Rules Coming into Effect From Today : इस महीने से कई बदलाव दिखाई देंगे, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन, कार्ड टोकनाइजेशन, क्रिप्टो और गिफ्ट पर टीडीएस, नए लेबर कानून जैसी कई चीजें शामिल हैं. साथ ही पैन-आधार लिंकिंग को भी लेकर बड़ा अपडेट है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
New Rule Changes : 1 जुलाई, 2022 से देश में कई नए बदलाव. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

जुलाई महीना शुरू हो गया है, इसके साथ ही देश में आज से कई बड़े नियम-कानून बदल गए हैं. कामकाजी लोगों से लेकर घर-बार चलाने वाले लोगों तक के लिए आज से कई नियम लागू हो गए हैं, जिनके बारे में जानकारी होना जरूरी है. इस महीने से कई बदलाव दिखाई देंगे, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन, कार्ड टोकनाइजेशन, क्रिप्टो और गिफ्ट पर टीडीएस जैसी कई चीजें शामिल हैं. साथ ही पैन-आधार लिंकिंग को भी लेकर बड़ा अपडेट है. आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन से ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिसका सीधा असर आज से दिखना शुरू हो जाएगा.

आधार-पैन लिंकिंग पर देना होगा दोगुना जुर्माना

आधार नंबर से पैन कार्ड नंबर (PAN Card) लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी. लेकिन आप इसके बाद भी लिंकिंग कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको जुर्माना भरना होगा. इसमें बदलाव यह है कि इस महीने जुर्माने की रकम बढ़ा दी गई है. अगर आप 30 जून 2022 के बाद यानी 1 जुलाई 2022 के बाद दोनों दस्तावेजों को लिंक करते हैं तो आपसे 1,000 रुपये लिए जाएंगे, इसके पहले यह जुर्माना 500 रुपये था.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन

सरकार ने 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19  निर्माण के उपयोग, बिक्री और वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. स्ट्रॉ (पेय पदार्थ पीने वाला पाइप), स्टरर ( पेय पदार्थ घोलने वाली प्लास्टिक की छड़), इयर बड, कैंडी, गुब्बारे जिसमें प्लास्टिक की छड़ लगी होती है, प्लास्टिक के बर्तन (चम्मच, प्लेट आदि), सिगरेट के पैकेट, पैकेजिंग फिल्म और साज सज्जा में इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल के उपयोग ही नहीं इसके बनाने और रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.यही नहीं इसकी बिक्री और उत्पादन पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें और ऐप पर भी शिकायत करने की सुविधा दी गई है ताकि इस पाबंदी को सख्ती से लागू किया जा सके. पिछले काफी समय से प्लास्टिक बैन को लेकर अलग अलग राज्यों की सरकारें जब तब कदम उठाती रही है. लेकिन उसके बावजूद प्लास्टिक कचरा 30 लाख टन से बढ़कर 34 लाख टन हो गया है.

Advertisement

Petrol-Diesel की थमी हुई कीमतों के बीच सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स, इनपर होगा लागू

क्रिप्टो पर लगेगा TDS

वित्त अधिनियम 2022 ने आयकर कानून में धारा 194एस को जोड़ा है, जिसके तहत एक जुलाई से एक वर्ष में 10,000 रुपये से अधिक की डिजिटल संपत्ति या क्रिप्टोकरेंसी के भुगतान पर एक प्रतिशत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) लगाया जाएगा. इसके लिए CBDT ने 21 जून को फॉर्म 26QE और फॉर्म 16E में टीडीएस रिटर्न देने के संबंध में आईटी नियमों में कुछ संशोधनों को अधिसूचित किया. धारा 194एस के तहत जमा किया गया टीडीएस उस महीने के अंत से 30 दिनों के भीतर जमा करना होगा. इस तरह काटे गए कर को चालान सहित विवरण प्रपत्र 26क्यूई में जमा किया जाएगा.

Advertisement

डेबिट-क्रेडिट कार्ड का नया नियम

1 जुलाई से कार्ड टोकनाइजेशन शुरू हो रहा है. आरबीआई के इस नियम के बाद अब पेमेंट गेटवे, मर्चेंट, पेमेंट एग्रीगेटर और अधिग्रहण करने वाले बैंक ग्राहकों के कार्ड की डिटेल सेव नहीं कर पाएंगे. बता दें कि आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल को टोकन से बदलने को टोकनाइजेशन कहा जाता है. आरबीआई ने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को कार्ड भुगतान के समय टोकन जारी करने की व्यवस्था लागू करने के लिए 30 जून, 2022 तक का समय दिया था.

Advertisement

पहले भुगतान के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कार्ड का ब्योरा पेमेंट मेथड और प्रतिष्ठान के पास सुरक्षित रख लिया जाता था ताकि भावी लेनदेन के समय इस ब्योरे का इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन इससे कार्ड उपभोक्ताओं का ब्योरा असुरक्षित हाथों में जाने की आशंका रहती थी. इसी पर रोक लगाने के लिए आरबीआई ने कार्ड-ऑन-फाइल (सीओएफ) टोकन व्यवस्था लागू करने को कहा था.

Advertisement

डॉक्टरों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों के लिए टीडीएस के नियम

सेल्स प्रमोशन के लिए किए जाने वाले व्यवसाय से होने वाले लाभ पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) के नियम 1 जुलाई से बदले हैं, और अब ये नियम सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सरों और डॉक्टरों पर भी लागू हो रहे हैं. 1 जुलाई 2022 से व्यवसायों से प्राप्त गिफ्ट में 10 फीसदी टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) लगेगा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए टीडीएस देना तब जरूरी होगा जब किसी कंपनी की ओर से मार्केटिंग के उद्देश्य से उन्हें दिए गए प्रोडक्ट्स व रखते हैं. वहीं अगर प्रोडक्ट कंपनी को वापस कर दिया जाता है, तो टीडीएस लागू नहीं होगा.

DA Hike for 7th Pay Commission employees: DA में फिर हो सकती है बढ़ोतरी, सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की बढ़ेगी टेक-होम सैलरी

जो डॉक्टर किसी अस्पताल के साथ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं, और मुफ्त सैम्पल हासिल कर रहे हैं, TDS आदर्श रूप से पहले अस्पताल पर लागू किया जाएगा, और फिर उन्हें धारा 194 आर के तहत सलाहकार डॉक्टर से टैक्स की कटौती करनी होगी. इसमें डॉक्टरों को मुफ्त मिलने वाले दवाओं के सैम्पल या किसी व्यवसाय के दौरान मिलने वाली मुफ्त विदेश यात्रा टिकट और मुफ्त मिलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टिकट भी शामिल होंगी.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटीं

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है. पिछले महीने 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर बिक रहा एलपीजी अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है. 

Video : कॉफी एंड क्रिप्टो: क्रिप्टो सौदों पर वस्तु एवं सेवा टैक्स ?

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा