MGNREGA Wage Hike: लोक सभा चुनावों (LokSabha Election 2024) से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Government) ने मनरेगा श्रमिकों (MGNREGA Workers) को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) के तहत अकुशल हस्त कर्मकारों (Unskilled Manual Workers) को मिलने वाली मज़दूरी दर में बदलाव किया है. इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, नए वित्तीय साल के लिए मनरेगा की मज़दूरी दर को राज्यों में 3.04% से 10.44% तक बढ़ाया गया है. नई मज़दूरी दर (New MGNREGA Wage Rates) 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगी.
हरियाणा और सिक्किम के लिए मज़दूरी दर सबसे ज्यादा
हरियाणा और सिक्किम के लिए सबसे ज्यादा मज़दूरी दर 374 रुपया तय की गयी है. गोवा में मज़दूरी दर 356 रुपया लागू होगी. बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत मिलने वाली मज़दूरी दर को मौजूदा 230 रुपये से बढ़ाकर 237 रुपया किया गया है, यानी 3.04% की बढ़ोतरी हुई है.
बिहार के लिए मनरेगा की मज़दूरी दर मौजूदा 228 रुपये से बढ़ाकर 245 रुपया किया गया है, यानि करीब 7.45% की बढ़ोतरी की गई है. जबकि मध्य प्रदेश में मनरेगा के तहत मिलने वाली मज़दूरी दर को मौजूदा 221 रुपये से बढ़ाकर 243 रुपया किया गया है, यानी 9.95% की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, अन्य राज्यों के लिए मनरेगा की नई मज़दूर दर इस प्रकार हैं:
कर्नाटक: 316 रुपये से बढ़कर 349 रुपया (+ Rs.33/-)
केरल: 333 रुपये से बढ़कर 346 रुपया (+ Rs.13/-)
पंजाब: 303 रुपये से बढ़कर 322 रुपया (+ Rs.19/-)
तमिलनाडू: 294 रुपये से बढ़कर 319 रुपया (+ Rs.25/-)
आंध्र प्रदेश : 272 रुपये से बढ़कर 300 रुपया (+ Rs.28/-)
महाराष्ट्र: 273 रुपये से बढ़कर 297 रुपया (+ Rs.24/-)
पश्चिम बंगाल: 237 रुपये से बढ़कर 250 रुपया (+ Rs.13/-)