BSNL का सबसे सस्ता प्लान, पूरे महीने जितना चाहें करें कॉलिंग, मिलेगा भरपूर डेटा, और भी कई फायदे

BSNL Recharge Plans 2024: BSNL के 229 रुपये वाले प्लान की तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल के प्लान से की जाए, तो यह काफी सस्ता है और इसमें कई फायदे भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BSNL Prepaid Recharge Plans: अगर आप एक नए प्लान की तलाश में हैं, तो आपके लिए BSNL का 229 रुपये का प्रीपेड प्लान एक अच्छा ऑप्शन है.
नई दिल्ली:

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 107 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक के कई नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान (BSNL New Recharge Plan) पेश किए हैं. ऐसे में अगर आप कम खर्च में कोई सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. यहां हम BSNL का एक सस्ता प्लान  (BSNL Cheapest Recharge Plan) बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम पैसे में ज्यादा फायदें मिलेंगे. अगर आप एक नए प्लान की तलाश में हैं, तो आपके लिए BSNL का 229 रुपये का प्रीपेड प्लान (BSNL Rs 229 recharge plan) एक अच्छा ऑप्शन है. यदि आप दिन भर फोन पर बात करते हैं, तो भी यह प्लान आपके लिए एकदम सही है.

जियो, एयरटेल के प्लान से काफी सस्ता

वहीं, BSNL के 229 रुपये वाले प्लान की तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल के प्लान से की जाए, तो यह काफी सस्ता (BSNL Cheapest Recharge Plan) है और इसमें कई फायदे भी शामिल हैं. तो चलिए  इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं...

BSNL Rs 229 Prepaid Recharge Plan Details:

सबसे पहले आपके बता दें कि 229 रुपये का BSNL प्रीपेड प्लान (BSNL prepaid recharge plans) अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है.इसमें आप जितना चाहें उतना बात कर सकते हैं.पूरे महीने कॉल करने की चिंता किए बिना आप अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं. इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है. आप चाहे इंटरनेट का इस्तेमाल करें, ऑनलाइन वीडियो देखें या सोशल मीडिया पर समय बिताएं, यह डेटा आपको कवर कर लेगा. भले ही आप OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखें, लाइव गेम खेलें या सोशल मीडिया पर घंटों स्क्रॉल करें, इसके लिए आपको डेटा काफी मिलता है.

Advertisement

इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100 SMS और Arena Mobile Gaming by Onmobile Global Ltd की तरफ से गेमिंग बेनिफिट भी शामिल हैं. यानी आपको मनोरंजन का एक और बढ़िया जरिया मिल जाता है.

Advertisement

BSNL के Rs 229 प्लान में पूरे एक महीने की वैलिडिटी

ये Rs 229 वाला प्लान BSNL के दूसरे प्लान्स से थोड़ा अलग है. BSNL के बाकी प्लान्स की वैलिडिटी या तो एक महीने से कम होती है या फिर ज्यादा. हालांकि,  ये इकलौता ऐसा प्लान है जिसे पूरे एक महीने की वैधता के साथ पेश किया गया है. इस प्लान की एक खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने की होती है.

Advertisement

मान लीजिए, अगर आप 1 जुलाई को  इस प्लान से अपना मोबाइल रिचार्ज कराते हैं, तो ये प्लान 1 अगस्त तक चलेगा. यानी आप हर महीने एक ही तारीख को अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, जिससे आपको बार-बार रिचार्ज करने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी.

Advertisement

ढेर सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के लिए फायदेमंद

हालांकि, अभी तक BSNL का 4G नेटवर्क (BSNL 4G network) पूरी तरह से चालू नहीं हुआ है, लेकिन जिन इलाकों में BSNL का अच्छा कवरेज मिलता है, वहां के लोगों के लिए ये 229 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (BSNL 4G Recharge Plan) काफी फायदेमंद हो सकता है. कुल मिलाकर, 229 रुपये का BSNL प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती प्लान के साथ ढेर सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट चाहते हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News