Bank Holidays List : अगले चार दिन पड़ रही हैं बैंकों की छु्ट्टियां, चेक कर लें कब-कब नहीं होगा काम

Bank Holidays This Week : बुधवार को वैसे ही देश में छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है, जिसके चलते आज देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टियां हैं और बैंक बंद हैं. लेकिन इसके बाद अब इस हफ्तेभर बैंकों में काम-काज नहीं होगा, क्योंकि अगले चार दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bank Holidays : अगले चार दिन बंद रहेंगे बैंक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Bank Holidays in November, 2021 : नवंबर के पहले हफ्ते में काफी छुट्टियां पड़ रही हैं. बुधवार को यानी 3 नवंबर, 2021 को वैसे ही देश में छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है, जिसके चलते आज देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टियां हैं और बैंक बंद (Bank Holidays) हैं. लेकिन इसके बाद अब इस हफ्तेभर बैंकों में काम-काज नहीं होगा, क्योंकि अगले चार दिन बैंकों में छुट्टियां रहने वाली हैं. सबसे बड़ी छुट्टी तो अगले दिन यानी 4 नवंबर को ही पड़ रही है. देश भर में कल दीवाली मनाई जाएगी. वहीं, भाई दूज, गोवर्धन पूजा और लक्ष्मी पूजा जैसे त्योहार भी उसके अगले दिन पड़ रहे हैं, ऐसे में अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

ये सारी छुट्टियां हर राज्य में लागू नहीं होती हैं. चूंकि भारत विविधताओं वाला देश है और हर दूसरे राज्य की संस्कृति और रीति-रिवाज बदल जाते हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर त्योहार हर राज्य में मनाया जाता हो. वहीं, कुछ राज्यों के अपने खुद के क्षेत्रीय त्योहार होते हैं, जिनकी ज्यादा महत्ता होती है, ऐसे में वहां उस दिन बैंक बंद रह सकते हैं.

इस हफ्ते पड़ने वाली छुट्टियां

3 नवंबर 2021: नरक चतुर्दशी, छोटी दीवाली (देशभर के अधिकतर राज्यों में मनाया जाता है)
4 नवंबर 2021: दीवाली (अमावस्या, लक्ष्मी पूजा/काली पूजा) (इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे)
5 नवंबर 2021: दीवाली(बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत का नया साल/गोवर्धन पूजा
6 नवंबर 2021: भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपवली/निंगोल चकूबा
7 नवंबर 2021: रविवार

बाकी किस-किस दिन नहीं होंगे बैंकों में काम

10 नवंबर 2021: छठ पूजा/सूर्य पश्ति डाला छठ
11 नवंबर 2021: छठ पूजा
12 नवंबर 2021: वांगला त्योहार
13 नवंबर 2021: दूसरा शनिवार
14 नवंबर 2021: रविवार
19 नवंबर 2021: गुरु नानत जयंती/कार्तिक पूर्णिमा
21 नवंबर 2021: रविवार
22 नवंबर 2021: कनकदशा जयंती
23 नवंबर 2021: सेंग कुत्सनेम
27 नवंबर 2021: चौथा शनिवार
28 नवंबर 2021: रविवार

बता दें कि केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इस महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो बैंक इस महीने कुल 17 दिन बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: गोरखपुर टू गाजियाबाद.. बादमाशों को योगी का मैसेज | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article