Bank Holiday: होली पर लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टियाँ, आपके शहर में बैंक खुला रहेगा या बंद? फटाफट करें चेक

Bank Holiday Holi 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, मार्च 2025 में कुल मिलाकर 14 दिनों तक विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. RBI के छुट्टी कैलेंडर में मार्च 2025 में किस दिन और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे, इसकी पूरी जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Holi Bank Holidays 2025: यदि आप होली के दिनों में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो अपने शहर के बैंक छुट्टी शेड्यूल को जरूर चेक कर लें.
नई दिल्ली:

Bank holidays for Holi 2025: होली का त्योहार आते ही पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ जाती है और साथ ही बैंक की छुट्टियों को लेकर भी मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं. आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि होली के दिनों में बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे. वहीं, कई लोग सोच रहे हैं कि 13 या 14 मार्च किस दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है. यह खबर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जो होली के दिनों में बैंकिंग लेनदेन करना चाहते हैं.

यहां हम विस्तार से बताएँगे कि कब , किस राज्य में कितने दिन की बैंक छुट्टी है और कैसे ये छुट्टियाँ आपके लेन-देन को प्रभावित कर सकती हैं. चाहे आपके शहर के बैंक खुला है या बंद,यहां आपको हर जरूरी जानकारी मिलेगी, जिससे आप होली के दौरान बैंकिंग के अपने काम को बिना किसी परेशानी के मैनेज कर सकें. 

होली के दिन में बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे?

RBI द्वारा जारी बैंक छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, मार्च 2025 में कई राज्यों में होली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में 13 और 14 मार्च को होलिका दहन और होली के दिन बैंक बंद होंगे, जबकि कुछ जगहों पर तीसरे दिन यानी यानी 15 मार्च को भी छुट्टी की संभावना है.

Advertisement

मार्च 13 और 14 को कौन से राज्य में बैंक बंद?

2025 में होली के मौके पर बैंक छुट्टियों के बारे में RBI ने हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है. RBI के अनुसार, मार्च 2025 में कुल मिलाकर 14 दिनों तक विभिन्न राज्यों में बैंक बंद (Bank Holiday In March 2025) रहेंगे.

Advertisement

RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 13 मार्च को होलिका दहन के दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 14 मार्च को होली के दिन गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, सिक्किम, असम, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

Advertisement

हालांकि, 15 मार्च (शनिवार) को अधिकांश राज्यों में बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है, जो वर्किंग डे होता है. लेकिन कुछ राज्यों, जैसे त्रिपुरा, उड़ीसा और मणिपुर में 15 मार्च को भी बैंक बंद रह सकते हैं. 

Advertisement

आपके शहर में बैंक खुला है या बंद? 

यदि आप होली के दिनों में बैंकिंग से जुड़ा कोई काम करने की सोच रहे हैं, तो अपने शहर के बैंक छुट्टी शेड्यूल को जरूर चेक कर लें. आप अपने नजदीकी बैंक या राज्य की छुट्टियों की लिस्ट चेक करें ताकि आप होली के दौरान अपने बैंक से जुड़े काम की प्लानिंग सही तरीके से बना सकें. 

होली पर 4 दिन की लगातार छुट्टी (13 से 16 मार्च 2025)

अगर आप होली पर बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस हफ्ते लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टी हो सकती है. इस तरह, बैंकों में 13 से 16 मार्च तक लगातार 4 दिन का लंबी छुट्टी हो सकती है.

  • 13 मार्च (गुरुवार) – होलिका दहन के चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 मार्च (शुक्रवार) – होली के दिन कई राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा, जैसे गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार आदि.
  • 15 मार्च (शनिवार) – होली/याओसांग के दूसरे दिन त्रिपुरा, ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे, बाकी जगह खुले रह सकते हैं.
  • 16 मार्च (रविवार) – देश के सभी बैंकों में वीकेंड की छुट्टी होगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टी कैलेंडर में मार्च 2025 में किस दिन और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे, इसकी पूरी जानकारी दी गई है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि सभी राज्यों में बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहें या एक ही दिन हर जगह छुट्टी रहे.आप अपनी सुविधा के अनुसार शहर और राज्य की बैंक छुट्टियाँ जानकर, होली 2025 का आनंद उठाएं और अपने बैंकिंग लेनदेन से जुड़े काम पहले से ही कर लें.

ये भी पढ़ें- March Bank Holidays : मार्च महीने में 14 दिन रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें लिस्ट

Featured Video Of The Day
Gold Smuggling Case में ED ने किया केस दर्ज, Acrtress Ranya Rao की इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी