FD कराने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए! महंगाई के चलते बैंक एफडी पर मिल रहा है निगेटिव रिटर्न

महंगाई के चलते बैंक एफडी पर निवेशकों को नकारात्मक वास्तविक रिटर्न (negative return on bank FD) मिल रहा है. बैंकों की सवधि जमाओं (एफडी) से आय पर निर्भर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य निवेशकों को मिल रहा ब्याज वास्तविक महंगाई से कम है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
FD निवेश पर निवेशकों को वास्तविक महंगाई से भी कम ब्याज मिल रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए, कहीं आपको नुकसान न उठाना पड़ जाए. दरअसल महंगाई के चलते बैंक एफडी पर निवेशकों को नकारात्मक वास्तविक रिटर्न (negative return on bank FD) मिल रहा है. बैंकों की सवधि जमाओं (एफडी) से आय पर निर्भर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य निवेशकों को मिल रहा ब्याज वास्तविक महंगाई से कम है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी ताजा मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) के 5.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है. RBI ने पिछले हफ्ते कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति के 2021-22 के दौरान 5.3 प्रतिशत के स्तर पर रहने का अनुमान है.

इस स्तर पर देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पास एक वर्ष के लिए एफडी कराने पर नकारात्मक ब्याज मिलेगा और बचतकर्ता के लिए वास्तविक ब्याज दर नकारात्मक 0.3 प्रतिशत होगी. वास्तविक ब्याज दर बैंक द्वारा दी जा रही ब्याज दर में मुद्रास्फीति की दर को घटाकर जानी जा सकती है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 5.3 फीसदी रही. इसी तरह 2-3 साल की अवधि के लिए मिलने वाली ब्याज दर, चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित मुद्रास्फीति से कम है.

- - ये भी पढ़ें - -
* क्या आपको पता है फिक्स्ड डिपॉजिट पर RBI का नया नियम? मैच्योरिटी के बाद क्लेम नहीं किया तो होगा नुकसान
* SBI कस्टमर्स! पेंशन स्कीम में निवेश कर कमाएं अच्छा रिटर्न, YONO ऐप पर NPS Account के लिए करें रजिस्टर

Advertisement

निजी क्षेत्र का अग्रणी एचडीएफसी बैंक 1-2 साल की सावधि जमा के लिए 4.90 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करता है, जबकि 2-3 साल के लिए यह 5.15 प्रतिशत है. हालांकि, सरकार द्वारा चलाई जाने वाली छोटी बचत योजनाएं, बैंकों की सावधि जमा दरों की तुलना में बेहतर रिटर्न दे रही हैं. छोटी बचत योजनाओं के तहत 1-3 साल की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर 5.5 प्रतिशत है, जो मुद्रास्फीति लक्ष्य से अधिक है.

Advertisement

Grant Thornton India के पार्टनर विवेक अय्यर ने कहा कि वास्तविक दरें कुछ समय के लिए नकारात्मक रहने वाली हैं और यह जरूरी है कि लोग वित्तीय साक्षरता के आधार पर सही निवेश विकल्प को चुनें. Resurgent India के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गाडिया ने कहा कि अधिक जोखिम वाले विकल्पों ने अभूतपूर्व वृद्धि दिखाई है, जिसके मुद्रास्फीति पर काबू पाने या बैंक जमा दरों में बढ़ोतरी होने तक जारी रहने की उम्मीद है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article