बाल आधार : चार महीनों में 5 साल से कम उम्र के 79 लाख बच्चे रजिस्टर्ड, अपने बच्चे के लिए भी आज ही करें अप्लाई

सरकार की ओर से आपके पूरे परिवार के लिए आधार कार्ड बनाने के प्रावधान जारी किए गए हैं, ऐसे में आपके लिए अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना समझदारी वाला कदम है. आपको हम यहां इससे जुड़ी जरूरी बातें और प्रक्रियाओं की जानकारी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
देश में बाल आधार के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढ़ी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

विशिष्ट पहचान पत्र Aadhaar का संचालन देखने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इस साल अप्रैल से जुलाई महीने के बीच पांच साल से कम उम्र के 79 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक यह पंजीकरण पांच साल तक के बच्चों का बाल आधार बनवाने और अभिभावकों व बच्चों को कई लाभ प्राप्त करने में मदद की नयी पहल के तहत हुआ है. जारी बयान के मुताबिक, ‘‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस वित्तवर्ष के शुरुआती चार महीनों (अप्रैल से जुलाई के बीच) में पांच साल तक के 79 लाख से अधिक बच्चों का पंजीकरण किया है.''

बयान में कहा गया कि 31 मार्च 2022 तक पांच साल उम्र तक के 2.64 करोड़ बच्चों के पास बाल आधार था, जो बढ़कर जुलाई के अंत में 3.43 करोड़ हो गया.

UIDAI ने बताया, ‘‘ हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में पहले ही पांच साल उम्र तक के 70 प्रतिशत से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो चुका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दिशा में बहुत बेहतर काम हुआ है.'' बयान के मुताबिक देश में करीब 94 प्रतिशत लोगों का आधार बन चुका है जबकि वयस्कों में यह दर 100 प्रतिशत है.

Advertisement

आप भी बनवा लें अपने बच्चे का आधार कार्ड

आधार भारतीय नागरिकों का अहम पहचान दस्तावेज है. इसके साथ कई अनिवार्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. सरकार की ओर से आपके पूरे परिवार के लिए आधार कार्ड बनाने के प्रावधान हैं, ऐसे में आपका अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना समझदारी वाला कदम है. आपको हम यहां इससे जुड़ी जरूरी बातें और प्रक्रियाओं की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसे बायोमीट्रिक डेटा देने की जरूरत नहीं होती. 5 साल का होने के बाद ही उसे बायोमीट्रिक देने की जरूरत होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : "सर, आधार कार्ड मत देना..."- जब एक टैक्सी ड्राइवर ने नंदन नीलेकणि से की थी रिक्वेस्ट

Advertisement

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

-बच्चे का ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट.
- माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड.
- वेरिफिकेशन के लिए दोनों डॉक्यूमेंट की ऑरिजनल कॉपी.

अप्लाई कैसे करें

इसके लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए एनरॉलमेंट सेंटर जाने से पहले आप पहले ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें जिसमें आपको इंतजार न करना पड़े. साथ ही अप्वॉइंटमेंट बुक करने से पहले सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास तैयार रखें. 

यह भी पढ़ें : मिसयूज़ तो नहीं हो रहा आपका Aadhaar Card? ऐसे चेक करें वेरिफिकेशन हिस्ट्री, आज ही लें ये प्रोटेक्शन

ऐसे बुक करें अप्वॉइंटमेंट

-UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
-'गेट आधार' सेक्शन के नीचे बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें.
-लोकेशन की जानकारी डालें और अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें.
-'न्यू आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें.
-मोबाइल नंबर डालें और OTP जेनेरेट करें.
-इसके बाद निजी जानकारी डालकर प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपने अपॉइंटमेंट के लिए टाइम और स्लॉट चुनें.
-'नेक्स्ट' ऑप्शन पर क्लिक करें.
-अपनी जानकारी को एक बार ध्यान से चेक कर लें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके एनरॉलमेंट सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लें.
-आपको बच्चे का बायोमीट्रिक डेटा 5 साल की उम्र के बाद अपडेट कराना पड़ेगा. 
-एनरॉलमेंट सेंटर पर एक एनरोलमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप आधार का स्टेटस पता कर सकते है.
-एनरोलमेंट के 90 दिनों के भीतर आधार आपको घर के पते पर मिल जाएगा.

Video : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी आधार-मतदाता पहचान पत्र लिंकिंग को चुनौती

Featured Video Of The Day
Brahmaputra Dam: China के Three Gorges Dam ने कैसे पृथ्वी के घूमने की गति कम कर दी? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article