दिल्ली में आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू, 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज के लिए ऐसे करें आवेदन

Delhi Ayushman Bharat scheme Registration: दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी है. पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के दौरान यह योजना दिल्ली में लागू नहीं हुई थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayushman Bharat scheme in Delhi: आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने घोषणा की है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए रजिस्ट्रेशन इस महीने आठ मार्च के बाद से शुरू हो जाएगा. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा, जिसमें केंद्र और दिल्ली सरकार 5-5 लाख रुपये का योगदान करेंगी. यह कदम दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुँच और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

कौन कर सकता है आवेदन?

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Eligibility) में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं. इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं और "Am I Eligible" विकल्प पर क्लिक करें. यहाँ आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जिससे आपकी पात्रता की जांच की जा सके.

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड? जानें आवेदन की प्रक्रिया

  • अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) सेंटर पर जाएं.
  • वहाँ पर अधिकारी आपकी पात्रता की पुष्टि करेंगे और जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे.
  • सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन जमा कर दिया जाएगा.
  • कुछ दिनों के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, जिससे आप मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद इसे दिखाने पर आपको इस योजना के तहत लिस्टेड हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज मिलेगा. यह इलाज उन सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होगा जो इस योजना में शामिल हैं. आपको अस्पताल में इलाज के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा क्योंकि पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

Advertisement

आपके शहर में कौन-से अस्पताल योजना में शामिल हैं? ऐसे करें चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके शहर के कौन-कौन से अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज उपलब्ध कराते हैं, तो इसके लिए:

Advertisement
  •  आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
  • "Find Hospital" वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपनी कुछ जानकारी भरें और सर्च करें.
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी पंजीकृत अस्पताल की लिस्ट देख सकते हैं.

पिछली सरकार में लागू नहीं हुई थी योजना

नई बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी है. पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के दौरान यह योजना दिल्ली में लागू नहीं हुई थी, इसलिए अब यह कदम दिल्ली के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का संकेत है

Advertisement

जल्द करें आवेदन, मुफ्त इलाज का उठाएं लाभ

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी पात्रता जांचें और नजदीकी CSC सेंटर में जाकर आवेदन करें. यह योजना न सिर्फ आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत बनाएगी, बल्कि आपको भविष्य में होने वाले महंगे इलाज के बोझ से भी राहत दिलाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Update: 'आर्मी आई तो...' BLA ने Pakistani Army को इस बार घुटनों पर ला दिया!