Ration Card धारकों के लिए e-KYC करवानी जरूरी, फटाफट करा लें ये काम वरना काट दिए जाएंगे नाम

Ration Card E-KYC : सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. जिसके बारे में सभी राशन कार्ड धारकों को पता होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ration Card EKYC Update : आप नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर मुफ्त में ई केवाईसी की प्रक्रिया (e KYC Process) पूरी कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Ration Card E-Kyc: भारत सरकार अपने नागरिकों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. ऐसी ही एक राशन कार्ड योजना है, जिसके जरिए सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध कराती है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act) के तहत गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड पर काफी कम कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाता है. इतना ही नहीं राशन कार्ड की मदद से नागरिक सरकार की कई और दूसरी योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं. 

सरकार ने हाल ही में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. जिसके बारे में सभी राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) को पता होना चाहिए.

राशन मिलना बंद हो जाएगा, तुरंत कर लें ये काम

इस सूचना के मुताबिक, सभी राशन कार्ड धारकों को अपना ई-केवाईसी (e KYC) यानी इलेक्ट्रॉनिक KYC समय पर पूरा करना होगा. अगर कोई राशन कार्ड होल्डर समय पर अपना ई-केवाईसी (e KYC) पूरा नहीं कराता है तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा और उसे राशन मिलना बंद हो जाएगा. इस कदम के पीछे सरकार का मकसद ये है कि राशन सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, और इसका दुरुपयोग न हो.

e KYC कराने की डेडलाइन

पहले e KYC कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर 2024 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दिया गया. अब एक बार फिर से डेडलाइन को  बढ़ाकर 31 दिसंबर 2024 कर दिया गया है.अगर 31 दिसंबर 2024 तक किसी राशन कार्ड होल्डर ने e KYC नहीं करवाया, तो 1 जनवरी 2025 से उन्हें सरकार की ओर से कम कीमत पर राशन मिलना बंद हो जाएगा. और e KYC नहीं कराने वाले लोगों के नाम राशन लाभार्थी लिस्ट (Ration Beneficiary List)  से काट दिए जाएंगे.

अगर आप भी अपने राशन कार्ड पर सरकार की इस सुविधा का लाभ लेते हैं तो जल्द से जल्द अपना e KYC पूरा कर लें वरना राशन मिलना बंद हो जाएगा.

 मुफ्त में भी कर सकते हैं e KYC

कई बार लोग रोजी-रोटी के लिए अपना गांव छोड़कर शहर आ जाते हैं. ऐसे लोग राशन कार्ड का e KYC देश में कहीं से भी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने गांव या राज्य लौटने की जरूरत नहीं है. वो अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर मुफ्त में ई केवाईसी की प्रक्रिया (e KYC Process) पूरी कर सकते हैं.

Advertisement

e-KYC कराने का तरीका

e KYC कराना मुश्किल नहीं है. आप नीचे बताए गए तरीके से आसानी से अपना e KYC का प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं.

स्टेप 1. e KYC कराने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा.
स्टेप 2. दुकान पर मौजूद POS मशीन पर अपनी पहचान वेरीफाई करानी होगी. जिसके लिए POS मशीन पर अपना अंगूठा लगाना होगा.
स्टेप 3. फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका e KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
स्टेप 4.  e KYC का प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद एक बार राशन डीलर से जरूर इसकी पुष्टि कर लें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio