Amazon Sale : iPhone 12 Pro Max सहित iPhone के लेटेस्ट मॉडल्स पर मिल रही बड़ी छूट, चेक कर लें डील

Amazon Sale Best Deals on Apple iPhones : Amazon Festival Sale में आप ब्रांड न्यू iPhone 12 Pro Max आप इस सेल में बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं, हम यहां iPhone के कुछ लेटेस्ट मॉडल्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनपर आपको छूट मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Amazon Sale : iPhones के लेटेस्ट मॉडल्स पर मिल रही बढ़िया छूट.
नई दिल्ली:

फेस्टिव सीजन के लिए Amazon Great Indian Festival 2021 Sale चल रही है. इस दौरान अगर आप Apple के किसी प्रॉडक्ट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस सेल में अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा. सेल में आपको iPhones, iPads, AirPods सहित कई एसेसरीज़ पर छूट मिलेगी. सेल में iPhones पर भी ऑफर मिल रहा है. ब्रांड न्यू iPhone 12 Pro Max आप इस सेल में बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं, वहीं आईफोन के दूसरे कई मॉडल्स हैं, जिन्हें आप सेल में कम दामों पर खरीद पाएंगे. हम यहां iPhone के कुछ लेटेस्ट मॉडल्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनपर आपको छूट मिल रही है. यहां आपको बता दें कि सेल एक महीने चलने वाली है, लेकिन फिर भी आप जितनी देरी करेंगे, हाथ से बढ़िया ऑफर्स निकल जाएंगे.

iPhone 12 Pro Max (256GB) (Rs. 1,23,405)

The iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. इसमें टफ सिरेमिक शील्ड है. इस आईफोन में Apple का A14 Bionic SoC (system on chip) है, जो इस पावर करता है. इसमें रियर में तीन 12 मेगापिक्सल कैमरा हैं और फ्रंट में भी एक 12 मेगापिक्सल कैमरा है. डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है. फिलहाल, बस 256GB और 512GB वेरिएंट का आईफोन अवेलेबल है. 256GB वेरिएंट के मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये है, लेकिन सेल में आप आज इसे 14,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,24,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 512GB वेरिएंट के मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है, लेकिन सेल में आप 10,000 रुपये की छूट पर 1,49,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Apple iPhone 12 Pro (512GB) (Rs. 1,39,900)

iPhone 12 Pro फिलहाल बस 512GB वेरिएंट में ही उपलब्ध है. यह मॉडल 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें भी सिरेमिक शील्ड ग्लास और Apple का A14 Bionic SoC है. 12 Pro Max की तरह ही इसमें रियर में तीन 12 मेगापिक्सल कैमरा हैं और फ्रंट में भी एक 12 मेगापिक्सल कैमरा है. इस मॉडल की सेलिंग प्राइस 1,49,900 है, लेकिन 10,000 के डिस्काउंट पर आप इसे 1,39,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement

Apple iPhone 11 (64GB) (Rs. 39,999)

49,900 के iPhone 11 के 64GB मॉडल को सेल में 41,999 रुपये में यानी 7,901 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में इस मॉडल के 128GB को 46,999 रुपये और 256GB के वेरिएंट को 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मॉडल में भी आपको 6.1 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो लिक्विड रेटिना HD LCD डिस्प्ले वाली होगी. इसमें Apple रा A13 Bionic Soc लगा होगा. आपको इसमें रियर में 12 मेगापिक्सल वाला डुअल कैमरा सेटअप और एक 12 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है. इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए Face ID का फीचर भी है.

Advertisement

सेल में Apple के दूसरे प्रॉडक्ट्स पर भी कई डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं, आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास