ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे 15-16 जुलाई को आयोजित बिक्री मेला 'प्राइम डे 2023' के दौरान ग्राहकों की तगड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. अमेजन इंडिया के निदेशक (प्राइम एवं आपूर्ति अनुभव) अक्षय शाही ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस विशेष बिक्री के दौरान स्मार्टफोन, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और फैशन उत्पादों पर प्राइम सदस्यों के लिए कई तरह की छूट एवं पेशकश की जाएगी.
शाही ने कहा, 'ग्राहकों की धारणा काफी सकारात्मक है. महंगाई से संबंधित कुछ रुझान हैं लेकिन उम्मीदों के संदर्भ में उपभोक्ता धारणा बेहद मजबूत है. हमें उम्मीद है कि प्राइम डे सेल पर भी हमें ग्राहकों एवं विक्रेताओं से तगड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी.'
कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अमेजन प्राइम की सदस्यता रखने वाले ग्राहकों तक इस बार 25 शहरों में बहुत तेजी से ऑर्डर पहुंचाने की तैयारी की गई है.