8th Pay Commission Salary Calculator: आठवें वेतन आयोग में कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? बेसिक, DA और HRA का कैलकुलेशन समझ लें

 8th Pay Commission Salary Calculator: सैलरी के कैलकुलेशन के लिए हम फिटमेंट फैक्‍टर को 1.96  मानकर कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके मुताबिक न्‍यूनतम बेसिक सैलरी जो कि अभी 18,000 रुपये है, वो बढ़ कर 35,280 रुपये हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

8th Pay Commission Salary Calculation Formula: आठवें वेतन आयोग को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन एक तो साफ है कि भले ही इसे पूरी तरह लागू होने में वर्ष 2027 खत्‍म हो जाए, लेकिन इसका फायदा 1 जनवरी 2026 से ही जोड़कर दिया जाएगा. 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों और करीब 65 लाख पेंशनर्स को ये राशि एरियर के रूप में दी जाएगी. अब दूसरी अहम बात फिटमेंट फैक्‍टर के फॉर्मूले को लेकर है. फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) यानी वो मल्टीप्लायर, जिससे किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी यानी मूल वेतन को मल्‍टीप्‍लाई (गुना) कर नई बेसिक सैलरी तय की जाती है. 

जैसे कि छठे वेतन आयोग में मिनिमम बेसिक सैलरी 7,000 रुपये थी और 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 लागू किया गया, जिससे मिनिमम बेसिक सैलरी बढ़ कर सीधे 18,000 रुपये हो गई थी. अब 8वें वेतन आयोग में जो फिटमेंट फैक्‍टर लागू होगा, उसके अनुसार बेसिक सैलरी तय होगी. 

कुछ रिपोर्ट्स में 1.92 तो कुछ में 2.86 तक के फिटमेंट फैक्टर की चर्चा है. एक संभावना ये जताई जा रही है कि आयोग 1.96 फिटमेंट फैक्टर लागू कर सकता है.  

किसकी कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

सैलरी के कैलकुलेशन के लिए हम फिटमेंट फैक्‍टर को 1.96  मानकर कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके मुताबिक न्‍यूनतम बेसिक सैलरी जो कि अभी 18,000 रुपये है, वो बढ़ कर 35,280 रुपये हो सकती है. ये लेवल-1 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी होगी. इसमें महंगाई भत्ता तो नहीं जुड़ेगा, लेकिन शहरों के अनुसार, एचआरए (HRA) यानी हाउस रेंट अलाउंस जरूर जुड़ेगा. 

यानी नई बेसिक सैलरी के कैलकुलेशन का फॉर्मूला होगा- 

पुरानी बेसिक सैलरी x 1.96 = 8वें वेतन आयोग में बेसिक सैलरी 

इस फॉर्मूले के अनुसार, देखिए लेवल 1 से लेवल 18 तक के कर्मियों की बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी.

टोटल सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?

अब पूरी सैलरी का कैलकुलेशन कर लेते हैं. मान लीजिए कि आप लेवल-9 के केंद्रीय कर्मी हैं.

  • ऐसे में आपका मूल वेतन होगा= 53,100 रुपये. 
  • इसमें मौजूदा DA यानी महंगाई भत्ता जुड़ेगा (55+3) 58% = 30,798 रुपये.
  • मेट्रो सिटी दिल्‍ली के अनुसार HRA 27% = 14,337 रुपये.
  • इस हिसाब से कुल सैलरी (बेसिक + DA + HRA) हो गई = 98,235 रुपये. 

अब जानते हैं कि 8वें वेतन आयोग के कैलकुलेशन में सैलरी कितनी बढ़ जाएगी. 

  • लेवल-9 के केंद्रीय कर्मी की मूल सैलरी हो जाएगी =  1,04,076 रुपये
  • इसमें DA री-सेट होगा 0% = 0 रुपये 
  • HRA जुड़ जाएगा 27% =  28100.52 रुपये 
  • इस हिसाब से कुल सैलरी  (बेसिक + DA + HRA) हो जाएगी- 1,32,177 रुपये.

इसी फॉर्मूले के आधार पर आप अपने पे लेवल मैट्रिक्‍स के मुताबिक सैलरी के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. हालांकि ये ध्‍यान में रखना होगा कि कैलकुलेशन का ये फॉर्मूला अभी तय नहीं है, बल्कि इसे अनुमानित तौर पर देखा जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: लेवल 1 से 18 तक... DA नहीं मिलेगा फिर भी इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, ये है कैलकुलेशन का सटीक फॉर्मूला

Advertisement
Featured Video Of The Day
9 दिन की छुट्टी, NO Email! इस CEO ने कर्मचारियों की मौज कर दी | Viral Diwali Holiday | Work Culture