जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 लोगों को मिला ‘अस्थायी’ रोजगार : रिपोर्ट

फ्लेक्सी स्टाफिंग से तात्पर्य अस्थायी रूप से रोजगार या किसी परियोजना के लिए कर्मचारियों को रखने से है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

देश में अस्थायी रोजगार उद्योग (फ्लेक्सी स्टॉफिंग इंडस्ट्री) ने इस वर्ष जुलाई-सितंबर की तिमाही में 78,000 कामगारों को जोड़ा है. एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. फ्लेक्सी स्टाफिंग से तात्पर्य अस्थायी रूप से रोजगार या किसी परियोजना के लिए कर्मचारियों को रखने से है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी क्षेत्रों में मांग में वृद्धि से नौकरियों की संख्या बढ़ी है. इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) की अस्थायी रोजगार रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मजबूत त्योहारी सीजन और सभी क्षेत्रों में बढ़ती मांग से उत्साहित आईएसएफ के सदस्यों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 78,000 रोजगार दिए, जो पिछली अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत की बढ़त है.''

इसमें कहा गया है कि जुलाई-सितंबर में नए अस्थायी रोजगार सामान्य क्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नई नौकरियों का संयोजन हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल सितंबर तिमाही में आईटी क्षेत्र को छोड़कर सामान्य क्षेत्र... रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली वस्तुओं (एफएमसीजी), ई-कॉमर्स, विनिर्माण, खुदरा, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग, आतिथ्य, पर्यटन, बीमा, बुनियादी ढांचा में मांग बढ़ने से नई नौकरियां 7.3 प्रतिशत बढ़ीं.आईटी क्षेत्र में नई नौकरियां दबाव में रहीं और सितंबर तिमाही में मामूली 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Cancellation: इंडिगो फ्लाइट्स में अटके यात्रियों की आपबीती सुनिए | Breaking News
Topics mentioned in this article