अगर आप पहली बार किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यकीनन आप काफी एक्साइटेड होंगे और होटल की बुकिंग से लेकर टू-डू लिस्ट भी बना ली होगी, लेकिन अगर आप किसी दूसरे देश में बिना किसी परेशानी के घूमना चाहते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स रखने जरूरी है. बता दें, इन डॉक्यूमेंट्स के बिना आप किसी दूसरे देश में एंट्री भी नहीं ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में।
इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान इन 5 डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी
1. पासपोर्ट (Passport)
विदेश यात्रा करते समय आपका पासपोर्ट सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है. लगभग सभी देशों में प्रवेश और देश से बाहर जाने के लिए इसकी आवश्यकता होती है. वहीं जब भी आप विदेश घूमने का प्लान बनाएं तो ध्यान रखें कि पासपोर्ट की लास्ट डेट आपके ट्रैवल की लास्ट डेट से कम से कम 6 महीने बाद की होनी चाहिए.
2. वीजा (Visa)
पासपोर्ट के बाद दूसरा सबसे जरूरी डॉक्टूमेंट्स वीजा होता है. बता दें, वीजा किसी देश में किसी खास कारण और अवधि के लिए प्रवेश करने की अनुमति देता है. हालांकि भारतीयों को कई देशों में वीजा की आवश्यकता नहीं होती है और कुछ देश वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भी देते हैं.
3. आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स (Identification Documents)
जब भी आप किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाएं, तो आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट्स यानी ऐसे डॉक्यूमेंट्स जिससे आपकी पहचान हो सके, वह जरूर साथ रखें. इन डॉक्यूमेंट्स में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक रख सकते हैं. इसी के साथ झूठे डॉक्यूमेंट्स रखने की भूल न करें. पकड़े जाने पर आप बुरी तरह फंस सकते हैं.
4. ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance)
अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने जाएं, तो ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर कराएं. बता दें, अनएक्सपेक्टेड मेडिकल और ट्रैवलिंग से जुड़े खर्चे इंश्योरेंस में कवर किए जाते हैं. यदि आपने पहले से ही ट्रैवल इंश्योरेंस किया है, तो आप आराम से बिना किसी टेंशन के घूम-फिर सकते हैं.
5. बुकिंग प्रूफ (Proof Of Bookings)
जब भी आप किसी दूसरे देश में घूमने जाते हैं और वहां पर ठहरने के लिए होटल के रूम की बुकिंग, फ्लाइट्स की टिकट, दूसरे देश में ट्रैवल रिजर्वेशन कराते हैं, तो आपको उनकी सभी बुकिंग की डिजिटल कॉपी प्रिंट करने की सलाह दी जाती है, ताकि आपके पास इन सभी बुकिंग का प्रूफ रह सकें और ट्रिप के दौरान आपके साथ कोई स्कैम न हो. बता दें, बुकिंग प्रूफ चेक-इन और इमिग्रेशन के दौरान काफी काम आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कैम्पिंग करने जा रहे हैं तो जान लें कहां सबसे सुरक्षित है टेंट लगाना, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
सबसे ऊंची झील से लेकर बुद्ध पार्क तक, सिक्किम में है ये फेमस टूरिस्ट्स प्लेस, नोट करें नाम