घूमना- फिरना हर किसी को पसंद है, ऐसे में जब महिलाओं की बात आती है, तो वह ट्रिप की प्लानिंग करते समय अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा टेंशन में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको उन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां महिलाएं बिंदास तरीके से फुल कॉन्फिडेंस के साथ ट्रैवल कर सकती हैं. बता दें, इन डेस्टिनेशन की गिनती महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित डेस्टिनेशन में की जाती है, क्योंकि यहां का क्राइम रेट न के बराबर है. आइए जानते हैं इन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में, जहां महिलाओं का रात में भी घूमना सुरक्षित माना गया है.
1. कोपेनहेगन, डेनमार्क (Copenhagen, Denmark)
कोपेनहेगन डेनमार्क की राजधानी है, जहां महिलाएं बिना किसी टेंशन के घूम- फिर सकती हैं. बता दें, कोपेनहेगन सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है, जहां का क्राइम रेट काफी कम है. यही वजह है सोलो ट्रैवलिंग के लिए महिलाएं यहां आना पसंद करती हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां के लोग काफी मिलनसार है. इसी के साथ कोपेनहेगन की नाइट लाइफ देश और दुनिया में काफी फेमस है. जो भी महिलाएं यहां सोलो ट्रैवल करने आती है, उन्हें यहां रात में भी घूमना जोखिम भरा नहीं लगता.
2.टोक्यो, जापान (Tokyo, Japan)
जापान अपनी अल्ट्रा मॉडर्न लाइफ और रोबोटिक टेक्नोलॉजी के साथ- साथ विनम्रता के लिए जाना जाता है. ऐसे में देश और दुनिया से टूरिस्ट यहां घूमना काफी पसंद करते हैं. वहीं जब बात महिलाओं की आती है, तो उन्हें जापान की मेगासिटी टोक्यो काफी पसंद है. इस शहर की सबसे खास बात यह है कि यहां के लोग टूरिस्ट्स को खासकर महिलाओं को काफी सुरक्षित महसूस करवाते हैं. क्राइम रेट की बात करें, तो वो न के बराबर ही है. वहीं एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए ट्रेनों की सुविधा शानदार है. महिलाएं बिना किसी टेंशन यहां देर रात तक ट्रैवल कर सकती हैं. सोलो ट्रैवलिंग करने वाली महिलाओं के लिए ये देश हमेशा उनकी विश लिस्ट में बना रहता है.
3.रेकजाविक, आइसलैंड (Reykjavik, Iceland)
आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक ग्लोबल सेफ्टी रैंकिंग में हर साल पहले स्थान पर है. जिस वजह से सोलो ट्रैवलिंग के लिए महिलाएं यहां आने का सपना देखती हैं. रेकजाविक एक बहुत ही प्यारा सा शहर हैं, जहां घूमकर काफी सुकून मिलता है। वहीं यहां क्राइम रेट को जीरो कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. वहीं इस शहर की सबसे खास बात ये है कि यहां स्थानीय लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. अगर महिलाएं लाइफ में नॉर्दर्न लाइट्स से लेकर ब्लू लैगून तक देखने का सपना देख रही हैं, तो आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए इस शहर को अपनी बकेट लिस्ट में रख सकती हैं.
4.मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया (Melbourne, Australia)
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा और पुराना शहर है, जहां देश और दुनिया से टूरिस्ट्स घूमने आते हैं. वहीं सोलो ट्रैवलिंग के लिए ये शहर बेस्ट माना जाता है, जिसकी वजह है यहां के मिलनसार लोग और सुरक्षित वातावरण. यहां आकर आप खुद को काफी फ्री महसूस करेंगे और घूमते समय दिमाग में टेंशन नहीं रहेगी कि आपके साथ कुछ गलत हो सकता है, मेलबर्न की ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी भी काफी अच्छी है, जो यहां घूमना- फिरना और आसान बना देती है.
5.लिस्बन, पुर्तगाल (Lisbon, Portugal)
लिस्बन युरोप में पुर्तगाल देश की राजधानी है, जहां सोलो ट्रैवलिंग के लिए महिलाएं आना पसंद करती हैं. यह पुर्तगाल के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है. यहां माहौल शांत है, और क्राइम रेट बहुत कम है. हालांकि टूरिस्ट एरिया पर टूरिस्ट्स को जेबकतरों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. यहां एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है. अगर कभी आप यहां सोलो ट्रैवलिंग पर आने का प्लान बनाएं, तो यहां के फेमस टूरिस्ट प्लेस को एक्सप्लोर करना न भूलें. महिलाओं को इस शहर में भाषा को लेकर भी कोई परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि यहां अंग्रेजी बोलते हुए लोग आसानी से दिख जाएंगे.
6.सिंगापुर (Singapore)
अगर आप सोलो ट्रैवलिंग पर जाना चाहती हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर टेंशन में है, तो सिंगापुर आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए. बता दें, सिंगापुर की गिनती उन देशों में की जाती है, जहां सबसे कम क्राइम रेट है. अपने सुरक्षित वातावरण के कारण देश और दुनिया से महिलाएं यहां आना पसंद करती हैं. अगर आप यहां घूमने आने की प्लानिंग कर रही हैं, तो इस देश में बेफिक्र आ सकती हैं, यहां आपको रात में घूमना डरावना नहीं लगेगा.
7.एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड (Edinburgh, Scotland)
स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग की गिनती सबसे खूबसूरत शहरों में की जाती है, जो देखने में किसी कहानी की किताब जैसा लगता है. इस शहर का क्राइम रेट कम होने के कारण महिलाएं यहां घूमना काफी पसंद करती हैं. इस शहर की सबसे खास बात ये है कि, दिन हो या रात यहां घूमना पूरी तरह से सुरक्षित है. महिलाएं बेफिक्र यहां के फेमस टूरिस्ट्स प्लेस और लोकल मार्केट एक्सप्लोर कर सकती हैं. यह एक ऐसा शहर है जहां आप अकेलापन महसूस किए बिना सोलो ट्रैवलिंग कर सकते हैं.
8.स्लोवेनिया की राजधानी ज़ुब्लज़ाना (Ljubljana, Slovenia)
स्लोवेनिया की राजधानी यूरोप के सबसे सुरक्षित और सबसे अट्रैक्टिव शहरों में से एक है. जहां हमेशा टूरिस्ट्स की भीड़ रहती है. बता दें, यह एक बहुत ही छोटा शहर है, जिसके फेमस टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन को आप पैदल चलकर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. महिलाओं के लिए यह काफी सुरक्षित शहर माना गया है, जहां वह खुद को ट्रैवलिंग के दौरान कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं. अगर आप भविष्य में सोलो ट्रैवलिंग की प्लानिंग करने की सोचें, तो इस शहर को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.