देश और दुनिया में कई ऐसे चर्च (Church) हैं, जहां पहुंचकर लोगों को एकांत और आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है. वहीं अगर आप भी अनोखे चर्च घूमने का शौक रखते हैं, तो यहां हम आपको दुनिया में मौजूद एक ऐसे चर्च के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल आपकी आत्मा को सुकून देगा बल्कि यहां आकर आपकी सांसें थम जाएंगी. बता दें, इसे दुनिया का "सबसे खतरनाक चर्च" (World's Most Dangerous Church) कहा जाता है, जो उत्तरी इथियोपिया ( Northern Ethiopia) में एक चट्टान के ऊपर बना है, जिसका नाम 'अबुना यामातो गुह' (Abuna Yamato Guh) है.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इस चर्च तक पहुंचने का रास्ता काफी सरल है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल यहां का रास्ता इतना खतरनाक है कि आप कभी भी ऊंची पहाड़ी से गिर सकते हैं और आपकी जान जा सकती है. इसलिए चर्च तक पहुंचने के लिए सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर colinduthie नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ट्रैवल व्लॉगर (Travel Vlogger) ने बताया कि चर्च तक पहुंचना कितना जोखिम भरा है.
वीडियो की शुरुआत व्लॉगर के खतरनाक चट्टान के किनारे खड़े होने से होती है. अपने साथी यात्रियों के साथ,चट्टानी इलाके से गुज़रता है. इसके बाद एक सफेद लबादा पहने पादरी के मार्गदर्शन में, वे आखिरकार चर्च पहुंच जाते हैं. जिसके बाद चर्च को देखकर आपका मुंह खुला का खुला ही रह जाएगा. बता दें, ये चर्च पहाड़ी चट्टान के ऊपर बने एक गुफा के अंदर स्थित है, जो बाइबिल के शास्त्रों, शिलालेखों और चित्रों से भरी हुई है. यही नहीं पादरी व्लॉगर को 500 साल पुरानी बाइबिल भी दिखाता है.
देखें Video:
ट्रैवल व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "अबुना यामातो गुह" में आपका स्वागत है, यह 2,000 साल पुराना ऑर्थोडॉक्स चर्च (Orthodox Curch) है, जिसे उत्तरी इथियोपिया के टिग्रे क्षेत्र की चट्टानों में बनाया गया है. इस वीडियो में आप जिस पादरी को देख रहे हैं, उसने चर्च की रखवाली करने के लिए हर दिन इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. बता दें, उनके पिता ने भी 40 से अधिक वर्षों तक इस चर्च की सेवा की थी. इस तरह की जगह पर जाना एक बहुत बड़ा आशीर्वाद था. मेरे ये एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा"
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 19.9 मिलियन लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वहीं लोगों ने वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर लिखा, 'यकीन नहीं होता है, कोई चर्च इतनी ऊंचाई पर भी हो सकता है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर मैंने इस चर्च तक जाने के लिए सफर किया, तो यकीन मैं अपने पूरे रास्ते में अपने जीवन के लिए प्रार्थना करता रहूंगा". वहीं एक यूजर ने मजाकिया तौर पर लिखा, 'चर्च ऐसी जगह पर है, जहां आप ऊपर जाते समय प्रार्थना करते हैं फिर चर्च में प्रार्थना करते हैं और उसके बाद नीचे उतरते समय भी प्रार्थना करते हैं".
ये भी पढ़ें: होटल के बेडरूम के बीचों बीच लगा दिया Shower, वायरल Video देख खुश हुए लोग, बोले- यह तो मजेदार है