5 Idyllic Destinations : गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर एक लंबा वीकेंड आने वाला है और यह एक शानदार मौका है थोड़ी देर के लिए सब कुछ छोड़कर खुद के साथ समय बिताने का है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार कुछ अलग किया जाए, तो क्यों न कहीं ऐसी जगह जाया जाए जहां न तो भीड़ हो, न ट्रैफिक और न ही ऑफिस मेल्स की आवाज़ें? भारत में कई ऐसे स्थान हैं जो खूबसूरती, सुकून और ताज़गी से भरपूर हैं. यहां आप न सिर्फ़ आराम कर सकते हैं, बल्कि नए अनुभव भी पा सकते हैं. नीचे दिए गए पांच जगहों की लिस्ट उन लोगों के लिए हैं जो इस गुड फ्राइडे को यादगार बनाना चाहते हैं, बिना किसी शोरगुल और भागदौड़ के.
1. गोकर्ण, कर्नाटक (Gokarna, Karnataka)
अगर आप बीच पर समय बिताना चाहते हैं लेकिन गोवा की भीड़ से बचना चाहते हैं, तो गोकर्ण एक बढ़िया विकल्प है. यहां के ओम बीच और कुडले बीच अपने शांत माहौल के लिए जाने जाते हैं. आप यहां योग कर सकते हैं, किताब पढ़ सकते हैं या बस समुद्र की लहरों को निहार सकते हैं. यहां का माहौल इतना शांत होता है कि समय का एहसास ही नहीं होता. यह जगह सोलो ट्रैवलर्स और कपल्स दोनों के लिए बढ़िया है.
2. मशोबरा, हिमाचल प्रदेश (Mashobra, Himachal Pradesh)
शिमला के पास स्थित मशोबरा एक शांत और सुंदर पहाड़ी कस्बा है. यहां की सड़कें भीड़ से खाली रहती हैं और आसपास फैले जंगल इस जगह को खास बनाते हैं. आप चाहें तो यहां किसी होमस्टे में ठहरें, सुबह सुबह टहलने निकलें और फिर गरमा गरम चाय के साथ पहाड़ों को निहारें. मशोबरा उन लोगों के लिए है जो बिना किसी प्लानिंग के बस एक सुकून भरी छुट्टी चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत की पहली Water Metro का दीवाना हुआ विदेशी व्लॉगर, सफर कर दिए 10 में से इतने नंबर, देखें Video
3. बिनसर, उत्तराखंड (Binsar, Uttarakhand)
अगर आप सच में कुछ अलग और शांत चाहते हैं, तो बिनसर आपके लिए है. यह जगह एक अभयारण्य के बीच में बसी है और यहां से हिमालय की चोटियां साफ़ दिखाई देती हैं. सुबह उठते ही चिड़ियों की चहचहाहट सुनना और ठंडी हवा में सांस लेना अपने आप में एक अनुभव है. बिनसर की खास बात यह है कि यहां मोबाइल नेटवर्क भी कमजोर होता है. जो एक तरह से अच्छा ही है, क्योंकि आप पूरी तरह से प्रकृति में डूब सकते हैं.
4. वर्कला, केरल (Varkala, Kerala)
वर्कला का नाम सुनते ही एक तस्वीर बनती है, समुद्र, सूर्यास्त और शांति. यह केरल का एक छोटा सा समुद्र तटीय शहर है जहां आप क्लिफ्स पर चल सकते हैं, सीफ़ूड का मज़ा ले सकते हैं या फिर आयुर्वेदिक मसाज से खुद को तरोताज़ा कर सकते हैं. यहां का माहौल बोहो है और हर कोई अपने अपने ढंग से आराम कर रहा होता है. वर्कला उन लोगों के लिए है जो प्रकृति के साथ साथ थोड़ी सी 'सेल्फ केयर' भी चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए पहुंच जाएं पास के 5 हिल स्टेशन, बनाएं वीकेंड प्लान
5. सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र (Sindhudurg, Maharashtra)
अगर आप महाराष्ट्र में ही रहकर एक शांत जगह की तलाश में हैं, तो सिंधुदुर्ग जरूर जाएं. यह जगह ताज़े समुद्री हवा और साफ पानी के लिए जानी जाती है. तारकरली बीच पर बैठकर लहरों को देखना या मालवणी खाने का मज़ा लेना एक अलग ही आनंद देता है. यहां न तो कोई भीड़ होती है, न ही कोई शोर- बस आप और समुद्र.
ये Video भी देखें: