इस साल ये 5 रहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सबसे पसंदीदा जगहें, इन ट्रैवल डेस्टिनेशन्स पर जमकर लगा सितारों का मेला

हम अक्सर उन्हें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए देखते हैं, जिसमें आकर्षक लोकेशन और शानदार अनुभव हमें भी उन जगहों की ओर खींचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये पांच रहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की ज़िंदगी में अक्सर लोगों को काफी दिलचस्पी होती है. सिर्फ़ उनकी ग्लैमरस लाइफ़स्टाइल ही नहीं, बल्कि उनके ट्रैवल डेस्टिनेशन के चुनाव से भी लोग इंस्पायर होते हैं. हम अक्सर उन्हें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए देखते हैं, जिसमें आकर्षक लोकेशन और शानदार अनुभव हमें भी उन जगहों की ओर खींचते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2024 में देश और दुनिया की वो कौन ली टॉप 5 जगहें हैं, जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जमकर छुट्टियां मनाईं.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की टॉप 5 पसंदीदा जगहें

1. लंदन

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच लंदन सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली जगहों में से एक है. यह शहर सोनम कपूर, रिया कपूर, सारा तेंदुलकर और परिणीति चोपड़ा जैसी सितारों की पसंदीदा पसंद रहा है. वे अक्सर अपने लंदन एडवेंचर की झलकियां शेयर करते रहते हैं, जिसमें प्रतिष्ठित हाइड पार्क में टहलना से लेकर शहर के ट्रेंडी रेस्तरां और ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट की सैर करना शामिल है. अलाया एफ और मौनी रॉय जैसी अन्य हस्तियां भी शहर में छुट्टियों का लुत्फ़ उठाते हुए देखी गई हैं.

2. पेरिस

पेरिस एक और हॉटस्पॉट है, जहां बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से जाना पसंद करते रहे हैं. 'सिटी ऑफ़ लाइट्स' ने दिलजीत दोसांझ, मलाइका अरोड़ा और सारा अली खान जैसे सितारों की मेज़बानी की है. फ्रेंच डिशेज का स्वाद लेने से लेकर धूप सेंकने या रिटेल थेरेपी में लिप्त होने तक, हमने उन्हें पेरिस भरपूर आनंद लेते देखा है. जान्हवी कपूर एक और एक्ट्रेस हैं जो अक्सर अपने पेरिस ट्रिप की झलकियां शेयर करती रहती हैं.

3. मालदीव

इस साल भी बॉलीवुड सितारों ने मालदीव का जमकर रुख किया. अपने शांत समुद्र तटों, सुंदर मौसम और पिक्चर-परफेक्ट सनसेट के साथ, ये जगह सितारों को हर तरह से अपनी ओर खींचता है. रकुल प्रीत सिंह, नेहा धूपिया और परिणीति चोपड़ा कुछ ऐसी हस्तियां हैं जिन्हें इस द्वीप में देखा गया है.

4. न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क शहर एक ऐसा डेस्टिनेशन है जो हमेशा से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को इंप्रेस करता है. इस साल भी मीरा कपूर, करिश्मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान जैसे सितारों ने इस शहर को अपने फुरसत के पलों के लिए चुना.

 5. गोवा

घर के करीब, गोवा ने 2024 में बॉलीवुड सेलेब्स को खूब रिझाया. भूमि पेडनेकर, सारा अली खान और शिल्पा शेट्टी उन लोगों में से थीं जिन्होंने इसके शांत समुद्र तटों का मजा लिया. गोवा से ली गई उनकी तस्वीरों ने इसकी खूबसूरती को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त
Topics mentioned in this article