Kerala Travel Guide: इस समय भारत के ज्यादातर हिस्से गर्मी की तपिश से जूझ रहे हैं, ऐसे में अगर आप किसी हवादार और हरी-भरी जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो केरल का प्लान बनाया जा सकता है. अगर आप नेचर लवर हैं, तो यकीन मानिए ये जगह आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी. ये जगह खूबसूरत बीचेस, हरी-भरी पहाड़ियां, बैकवाटर्स के लिए फेमस है. यही नहीं यहां के चाय के बागान को देखने के लिए देश और दुनिया से टूरिस्ट्स आते हैं. जहां आप यहां परिवार के साथ घूम सकते हैं, वहीं हनीमून के लिए भी लोगों की ये पसंदीदा डेस्टिनेशन है. आइए जानते हैं यहां आकर क्या- क्या एक्सप्लोर किया जा सकता है.
1. मुन्नार
केरल का मुन्नार किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की घुमावदार पहाड़ियां और हरे-भरे चाय के बागान को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है और जब ठंडी जलवायु आपको गालों को छू कर निकलेगी, तो आपको काफी ताजगी महसूस होगी. मुन्नार में मई में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. बता दें, यहां आकर आप एराविकुलम नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करना न भूलें. यही पर ही आप दुर्लभ नीलकुरिंजी फूल को खिलते हुए देख सकते हैं.
2. एलेप्पी
एलेप्पी (अलप्पुझा) वह जगह है जहां आपको समय रुका हुआ महसूस होगा और आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. यहां आकर आप केरल की फेमस हाउसबोट का मजा ले सकते हैं. बता दें, मई में, भीड़ कम होती है, ऐसे में रात भर हाउसबोट में रहने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसी के साथ यहां मसालेदार मछली करी और ताज़े केले के पकौड़े का मजा ले सकते हैं.
3. कुमारकोम
कुमारकोम उन लोगों के लिए परफेक्ट प्लेस है, जो भीड़-भाड़ से दूर बैकवाटर का अनुभव करना चाहते हैं. मई में जो चीज इसे और भी खास बनाती है, वह है कुमारकोम बर्ड सेंचुरी में आने वाले प्रवासी पक्षियों की भीड़. यहां बगुले से लेकर कोयल तक देखने को मिलेगी. इसी के साथ बैकवाटर से सूर्योदय को देखना न भूलें.
4. त्रिशूर
इस साल मई में होने वाले केरल के सबसे भव्य मंदिर उत्सवों में से एक 'त्रिशूर पूरम' में शामिल हो सकते है. यहां ऊंचे-ऊंचे सजे-धजे हाथियों, गूंजते पारंपरिक ढोल और आतिशबाजी के साथ इस उत्सव को मनाया जाता है. अगर आप केरल की संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं, तो इसे देखने आ सकते हैं. इसी के साथ आप त्रिशूर की लोकल जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
5. वायनाड
उत्तरी केरल में बसा वायनाड राज्य के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. बता दें, ये जगह प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. यहां के घने जंगल, खूबसूरत झरने आप देख सकते हैं. इसी के साथ यहां पर प्राचीन गुफाएं भी हैं, जो आदिवासी इतिहास को दर्शाती है. अगर आप झरने देखने का शौक रखते हैं, तो पूकोडे झील और सोचीपारा झरने देखना न भूलें. इसी के साथ यहां पर आप बाणासुर सागर बांध, चेम्ब्रा पीक, मीनमुट्टी फॉल्स, कुरूवाद्वीप, लक्किडी व्यू पॉइंट, वायनाड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और भी बहुत कुछ एक्सप्लोर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: कम बजट, बड़ा सपना... महिला ने हर दिन महज 2 हज़ार रुपये खर्च कर घूम लिए 15 देश, जानिए कैसे ?