ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने बीते साल घूमने-फिरने पर खर्च किए 50 लाख रुपए, सोशल मीडिया पर डिटेल्स जान चौंक गए यूजर्स

शरण्या ने खुलासा किया कि उन्होंने 2024 में उड़ानों पर कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए. शरण्या के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर ने की दुनिया की सैर, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर 2024 में अपने बड़े खर्चों को दिखाने वाले वीडियो के लिए वायरल हो गई है. शरण्या अय्यर ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि पिछले साल उन्होंने 50 लाख रुपये कैसे खर्च किए. इसका एक बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च किया गया. शरण्या ने खुलासा किया कि उन्होंने 2024 में उड़ानों पर कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए. शरण्या के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं.

शरण्या ने ग्रीनलैंड की यात्रा पर 3 लाख रुपये, आइसलैंड की तीन यात्राओं पर 2.5 लाख रुपये, थाईलैंड और लाओस (संयुक्त) की अपनी यात्रा पर 1 लाख रुपये, मदीरा की यात्रा पर 1.5 लाख रुपये और अपने माता-पिता के साथ दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर 8 लाख रुपये खर्च किए. उन्होंने अपनी "यूरोपियन समर" पर भी लगभग 60000 रुपये खर्च किए. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान कसीनो में 40000 रुपये जीते, जिससे संभवतः कुल लागत कम हो गई होगी.

इन यात्रा खर्चों के अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने एक नई कार खरीदने पर 22 लाख रुपये और बीमा द्वारा कवर नहीं किए गए चिकित्सा खर्चों पर 5 लाख रुपये खर्च किए. कैप्शन में शरण्या ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों में "फूड और ड्रिंक, रोजाना के खर्च और भौतिक संचय" पर उसका खर्च शामिल नहीं है.

Advertisement

उन्होंने लिखा, "मैं बहुत ज़्यादा बचत करने वाली थी और 'बड़ी' चीज़ों पर बहुत कम खर्च करती थी. 2024 में मेरे पिता और दोस्तों की मदद और सलाह और स्वस्थ प्रोत्साहन से यह बदल गया. हर किसी को इससे सहमत होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन पिछले साल यह मेरा महत्वपूर्ण कदम रहा है, और इसने मुझे एक मुश्किल साल में बहुत खुशी और सुरक्षा की भावना दी है. 2025 में और भी बहुत कुछ होने की उम्मीद है."

Advertisement

नीचे वायरल वीडियो देखें:

Advertisement

इस रील को ऑनलाइन काफी पसंद किया गया है. कई लोगों ने शरण्या की तारीफ की और 2025 में ज़्यादा ट्रिप्स के लिए उनकी उम्मीदों को साझा किया. कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि वह पहले इतना खर्च कैसे कर सकती हैं. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें शुरू में लगा कि उनकी ट्रिप्स प्रायोजित हैं. शरण्या ने स्पष्ट किया कि वह अपनी यात्रा का अधिकांश खर्च खुद उठाती हैं. यहां कुछ Instagram यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "मैं इसे आपकी आत्मा में निवेश के रूप में देखता हूं." दूसरे ने लिखा, "यह दृष्टिकोण मुझे बहुत पसंद आया..." वहीं एक ने लिखा, "मेरी मध्यम-वर्गीय मानसिकता चीख रही है." दूसरे ने लिखा, "आपके पास बताने के लिए कुछ अद्भुत कहानियां होंगी."

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension के बीच IPL 2025 Suspended, बाकी मैच August में होने की संभावना
Topics mentioned in this article