भारत की सबसे खूबसूरत घाटी, जहां थम जाता है वक्त, यहां नहीं मिलेगी लोगों की ज्यादा भीड़

अगर आप घूमने- फिरने की योजना बना रहे हैं और ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिले, तो यहां आपको भारत 5 खूबसूरत घाटियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां छुट्टियां मनाने जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ये है भारत की सबसे खूबसूरत घाटी

अगर आपको घूमने - फिरने का शौक है और लंबे समय से ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं, जहां आपको  शांति और सुकून के साथ- साथ शहर की भीड़ और हलचल न सुनाई दें, तो हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार और लुभावनी डेस्टिनेशन की डिटेल्स लेकर आएं है, जहां जाने के बाद आपको लौटने का मन बिल्कुल नहीं करेगा. ये ऐसी जगह है जहां वक्त रुक सा जाता है. इसी के साथ यहां पर चारों ओर हरियाली, नदियां, पहाड़ देखकर आप खुद से प्रश्न करेंगे कि इससे पहले यहां घूमने का प्लान क्यों नहीं बनाया.  आइए जानते हैं इनके नाम.


1. तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के भीतर छिपी तीर्थन घाटी देखने में किसी खूबसूरती सीनरी से कम नहीं लगती है.  बता दें, यहां पर आपको कुल्लू या मनाली जितनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. अगर आप पहाड़, नदियां और हरे- भरे वातावरण में कुछ दिन बिताना चाहते हैं, तो ये घाटी छुट्टियां मनाने के लिए सबसे बेस्ट है.  यहां आ रहे हैं तो नदी किनारे कॉटेज को बुक करना बिल्कुल न भूलें, जो आपको अलग ही अनुभव प्रदान करेंगे.  इसी के साथ यहां जीभी वॉटरफॉल काफी फेमस है, ट्रैकिंग के शौकीन यहां जाना खूब पसंद करते हैं.

2. पांगी घाटी, हिमाचल प्रदेश

वो लोग जो ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं, जिन्हें सिर्फ शांति पसंद और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी सबसे बेस्ट है. बता दें, चंबा जिले में स्थित, पांगी तक केवल रोंगटे खड़े कर देने वाले दर्रे को पास करने के बाद ही पहुंचा जा सकता है. ऐसे में यहां एडवेंचर के शौकीन लोग आना खूब पसंद करते हैं.  यहां पर आकर आप  हरे-भरे मैदानों और बर्फ से ढकी चोटियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इसी के साथ पांगी नदी देखना न भूलें, जो शांत और स्वच्छ पानी के लिए प्रसिद्ध है।

3. युमथांग घाटी, सिक्किम

सिक्किम, भारत का एक ऐसा राज्य जहां आप फूलों की खूबसूरत युमथांग घाटी देख सकते हैं.  अगर आप नेचर लवर हैं, तो यहां आने का प्लान बनाया जा सकता है. बता दें, वसंत ऋतु में  घाटी रंग- बिरंगे फूलों से खिल उठती है और नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है. 11,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह घाटी पर आकर आपको खोया हुआ सुकून मिल सकता है, जो शहरों की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मिलना मुश्किल है. युमथांग घाटी में आकर आप गुरुडोंगमार झील और हॉट स्प्रिंग का आनंद ले सकते हैं. इसी के साथ ट्रेकिंग और हाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए ये काफी बेहतरीन जगह है।

4. नुब्रा घाटी, लद्दाख

Advertisement


शानदार खारदुंग ला दर्रे से दूर, नुब्रा घाटी भारत की सबसे खूबसूरत घाटियों में से एक है. यह एक ऐसी डेस्टिनेशन हैं, जहां आपको बर्फ, हरियाली, पहाड़ और रेत देखने को मिल जाएगी. बता दें, ये घाटी अपने रेत के टीलों, बर्फ से ढकी चोटियों और हरी-भरी हरियाली के लिए काफी प्रसिद्ध है.  अगर आप यहां आ रहे हैं, तो ऊंट की सवारी, रेत के टीलों पर एडवेंचर और मठों में जाकर शांति का आनंद ले सकते हैं. बता दें, यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे समय ठहर गया है. यहां  गति धीमी है, दिन लंबे हैं, और तारे इतने चमकीले हैं जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

5. कल्पा घाटी, उत्तराखंड

Advertisement


7800 फीट की ऊंचाई पर स्थित कल्पा, भारत के हिमालयी राज्य उत्तराखंड के ऊपरी गढ़वाल क्षेत्र में एक गांव है जो समय के साथ विस्मृत हो गया है. हालांकि टूरिस्ट्स आज भी यहां आकर छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं. बता दें, इस यहां से किन्नौर कैलाश पर्वत श्रृंखला के शानदार नजारे दिखाई देते है. जिन्हें देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बता दें, यहां  कई प्राचीन मठ और मंदिर हैं, जिनके दर्शन किए जा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Kerala Travel Guide: मई में पार्टनर के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, नहीं होगी भीड़ मिलेगा सुकून, जरूर घूमें ये 5 जगह

Advertisement






 

Featured Video Of The Day
Pakistan के दोस्त Azarbaijan की हेकड़ी निकालगा India, 720 मिलियन डॉलर वाला प्लान तैयार | Armenia