विंटर सीजन में है काशी घूमने का प्लान, तो वहां पहुंचकर जरूर करें ये 5 काम, वरना ट्रिप हो जाएगी बेकार

इस विंटर सीजन वाराणसी में जाने का अपना अलग मजा है. अगर जाते हुए विंटर सीजन में वाराणसी जाने का प्लान है, तो 5 काम जरूर कर लेना.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वाराणसी जा रहे हैं तो जरूर करें ये काम

घाटों की नगरी वाराणसी (बनारस) में देश की धार्मिक संस्कृति की झलक नजर आती है. यहां के घाट-घाट पर बैठने से जिंदगी को बड़ा सुकून मिलता है. 11वीं शताब्दी में बसा यह शहर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाता है. बनारस के गंगा के घाट पर आरती का नजारा देखते ही बनता है. यहां 2000 मंदिर हैं, जो कि भगवान शिव को अर्पित हैं. फिलहाल उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप है और वहीं, वाराणसी में भी ठंड अपनी चरम सीमा पर है. अगर आप इस विंटर सीजन घाटों की नगरी वाराणसी में जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको यहां इन 5 पांचों कामों को जरूर पूरा करना चाहिए. आखिर क्या हैं ये 5 काम आइए बताते हैं.

गंगा आरती का दर्शन (Witness The Mesmerising Ganga Aarti)

Photo Credit: Photo: iStock

हर शाम यहां गंगा आरती होती है, जब आप वाराणसी जाएं तो दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का शानदार नजारा बिल्कुल भी मिस ना करें. गंगा के घाट पर पुजारी पारंपरिक परिधानों में जलते दीपक के साथ मंत्रोच्चार और घंटियों के साथ गंगा आरती करते हैं. ऐसे में यहां सर्दियों की ठंडी हवा आध्यात्मिक माहौल का मजा दोगुना कर देती है. खुद की आंखों से देखने वाले इस नजारे को आप जिंदगीभर नहीं भुला पाएंगे.

सनराइज बोट राइड (The Ganges On A Sunrise Boat Ride)
गंगा के घाट पर सैंकड़ों नाव हैं, जिसमें बैठकर आप वास्तविक सनराइज का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल, वाराणसी के घाट पर सूर्योदय के समय नाव में बैठकर जाने का अपना अलग अनुभव है. इसलिए विंटर में घाट सूर्योदय का नजारा आपकी जिंदगी को रोशन कर सकता है. सूर्योदय के समय घाट सोने की तरह चमकता है, यहां आप अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं. लेकिन याद रहे सूर्योदय के समय घाट पर कड़ी ठंड रहती है, तो ऐसे में गर्म कपड़े जरूर पहन कर जाएं.

घाट पर फुर्सत के पल (Spend Some Leisure Time At The Ghats)

वाराणसी में 80 घाट हैं. हर घाट का अपना इतिहास और महत्व है. दशाश्वमेध घाट से अस्सी घाट का अपना अलग इतिहास है. मन को शांत करने के लिए किसी भी घाट पर बैठकर आप अलग दुनिया में होने का आभास कर सकते हैं. घाट पर बैठने के बाद आपको आध्यात्म की ओर जाने वाली फीलिंग्स आएगी और गंगा नदी से आने वाली पानी की हल्की-हल्की बौछारे मन प्रसन्न कर देंगी. घाट पर जाते समय कंफर्टेबल शूज पहने और यहां बैठकर जिंदगी का आनंद लें.

Advertisement


पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन (Visit The Sacred Kashi Vishwanath Temple)
वाराणसी गए और काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन नहीं किए तो आपका वाराणसी जाना बेकार होगा. वाराणसी में भगवान शिव को अर्पित पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर है, जिसका दर्शन करने से आपको महादेव का साक्षात आशीर्वाद मिलेगा. इस मंदिर की जटिल वास्तुकला और गहन आध्यात्मिक ऊर्जा तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करती है. सर्दी के मौसम में यहां दर्शन करने का अलग आनंद हैं. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ गर्मी का एहसास कराती है. लेकिन याद रहे यहां बिना सिक्योरिटी चेक के अंदर नहीं जाने दिया जाता है. मंदिर में शांति पाने के लिए पीक आवर में ना जाएं.

Advertisement

वाराणसी का खाना (Varanasi's Food)
काशी में जाने का प्लान है तो आपको खाने की भी चिंता नहीं करनी है. यहां सीजन के हिसाब से स्ट्रीट फूड मिलता है और विंटर सीजन में खाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन होंगे. वहीं, यहां घाट पर हल्दी और मलाई वाला दूध पीना बिल्कुल भी मिस मत करना है. यह मलाई युक्त दूध सर्दी में शरीर के अंदर गर्मी का एहसास दिलाएगा. इससे पहले आप कचौरी के साथ गरमा-गरम आलू की सब्जी का स्वाद चखे, जो आपका जायका ठीक कर देगा. यहां की टमाटर चाट को आप चाटते रह जाएंगे फिर बनारसी पान के क्या ही कहने हैं. वाराणसी का कोना-कोना आपको एक ऐसी यादगार ट्रिप देगा, जिसे आप जिंदगीभर नहीं भुला पाएंगे.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में किसका 'अमृत स्नान'? Youth, Middle Class, Startup के लिए क्या?
Topics mentioned in this article