गोवा से हैदराबाद तक, इन 11 शहरों में लगता है क्रिसमस डे का शानदार मेला, कपल से फैमिली तक सबके एन्जॉय का है पूरा इंतजाम

क्रिसमस डे को खास बनाना चाहते हैं, तो देश के इन 11 शहरों में लगता है क्रिसमस मेला. सेलिब्रेशन ऐसा कि देखते ही नाचने लगेगा मन.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
गोवा से हैदराबाद तक, इन 11 शहरों में लगता है क्रिसमस डे का शानदार मेला

Christmas Markets in India for 2024: अब दुनियाभर में क्रिसमस डे 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारत में भी क्रिसमस डे सेलिब्रेशन का बड़ा क्रेज है और इसे पुराने समय से मनाया जा रहा है. वहीं, भारत में रहने वाले क्रिश्चियन ही नहीं बल्कि हर धर्म के लोग इस विदेशी त्योहार को अपने बच्चों संग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं. भारतीय स्कूलों और ऑफिस में भी क्रिसमस डे पर शानदार सेलिब्रेशन होता है. देश के कोने-कोने में क्रिसमस की साज-सज्जा के समान बिकता है और तगड़ी शॉपिंग भी होती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता और गोवा तक भारत के इन 11 शहरों के बारे में, जहां क्रिसमस मार्केट लगती हैं.  

1- गोवा क्रिसमस मार्केट : द क्रिसमस कैपिटल ऑफ इंडिया

भारत में क्रिसमस डे सबसे ज्यादा धूमधाम से गोवा में मनाया जाता है. गोवा की पणजी क्रिसमस मार्केट इन दिनों रोशनी से जगमगा रही है. इस वक्त इस मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं होगी. क्रिसमस की साज-सज्जा का पूरा लेटेस्ट सामान आपको यहां अच्छे दामों में मिल जाएगा. इसमें क्रिसमस ट्री से स्पार्कलिंग लाइट्स के अलग-अलग वर्जन खरीदने को मिलेंगे. यहां, कई फूड से शॉपिंग स्टॉल भी लगते हैं, जो हैंडीक्राफ्ट्स, हैंड प्रिंटेड ओर्नामेंट्स समेत कई शानदार चीजें बिकती हैं. वहीं, अरपोरा में सैटर्डे नाइट मार्किट में हाथों से बनी मोमबत्ती, ट्रिंकेट्स और भी कई चीजें मिलती हैं.

2- कोच्चि क्रिसमस मार्केट

केरल में क्रिसमस डे का बड़ा क्रेज है. केरल में क्रिसमस मनाने की परंपरा पुरानी है. फोर्ट कोचि में क्रिसमस कार्निवल का अपना बड़ा क्रेज है, जो लोगों को पारंपरिक और फेस्टिव वाइब्स देता है. यहां क्रिसमस की साज-सज्जा के समान के साथ-साथ मुंह में पानी ला देने वाले फूड भी खाने को मिलते हैं. कहा जाता है कि भारत में गोवा के बाद केरल दूसरा राज्य हैं, जहां क्रिसमस सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. यहां लोकल बेकरी पर क्रिसमस के मौके पर लजीज चीजें बेची जाती हैं, इसमें किन्नथाप्पम और रिच प्लम केक सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

3- दिल्ली क्रिसमस मार्केट

देश की राजधानी दिल्ली में क्रिसमस डे का अच्छा-खासा क्रेज है. क्रिसमस की शॉपिंग के लिए दिल्ली हाट सबसे बेस्ट मार्केट है. यहां आपको ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह का सामान खरीदने को मिलेगा. यहां एक तरह से क्रिसमस डे के मौके पर देसी मेला भी लगता है. यहां डेकोरेशन से लेकर खाने की चीजों की भरमार है. यहां हॉट कोकोआ मशहूर है. कैरोल सिंगर्स भी यहां आते हैं. वहीं, क्रिसमस डे का शानदार सेलिब्रेशन देखने के लिए आप साउथ दिल्ली स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल भी जा सकते हैं, जो कि दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल है. यहां का क्रिसमस सेलिब्रेशन आपको जिंदगीभर याद रहेगा. यहां ग्लिटरिंग लाइट्स, पॉप-अप शॉप्स, लाइव म्यूजिक, यहां तक कि सैंटा मीट एंड ग्रीट्स प्रोग्राम भी होते हैं.

4- बेंगलुरु क्रिसमस मार्केट

साउथ राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु देश की संपन्न सिटी है. बेंगलुरु की वसंत कुंज क्रिसमस मार्केट में आपको तरह-तरह की डेकोरेशन लाइट, झालरें, क्रिसमस ट्री आदि समान खरीदने को मिलेगा. यह मार्केट एमजी पर स्थित है. यहां कई जगह घूमने के पर्पज से भी बेहद शानदार हैं. क्रिसमस डे के लिए यह एक शानदार हॉलीडे डेस्टिनेशन भी है. खाने में यहां चॉकलेट्स लॉग्स, जिंजरब्रेड और कूकीज मिलेंगी और साथ ही पूरे दिन फेस्टिव परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं, यहां मौजूद रसैल मार्केट में क्रिसमस सेलिब्रेशन का अलग ही नजारा है. यहां चमकीली चीजें, तरह-तरह के फूल और जूलरी खरीदने को मिलती है. यहां, एक लेन तो स्पेशल क्रिसमस ट्री के लिए बनाई जाती है, जिसमें रियल और आर्टिफिशियल दोनों तरह के ट्री होते हैं. वहीं, शॉपिंग के बाद आप यहां पास के कैफे से हॉट चॉकलेट का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

5- गुरुग्राम क्रिसमस मार्केट 

राजधानी दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में क्रिसमस का शानदार सेलिब्रेशन होता है. यहां, क्रिसमस डे के मौके पर थीम पार्टी होती हैं और साथ ही लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस भी देखने को मिलती हैं. क्रिसमस डे का इसे हब कहा जाता है, जो पूरी तरह से डेकोरेशन और कलरफुल लाइटों से जगमगाता है. यहां फैमिली और फ्रेंडस् के साथ जाएं और क्रिसमस डे का शानदार एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इतना ही नहीं हुडा ग्राउंड में वंडर कार्निवल होता है, जो कि फैमिली इन्जॉय के लिए बेहद मजेदार है. इसमें फन राइड्स, कबाड़ी बाजार, कूल कार और खाने के कई सारे फूड स्टॉल होते हैं.

6- चेन्नई क्रिसमस मार्केट
बेंगलुरु के साथ-साथ चेन्नई में क्रिसमस सेलिब्रेशन का अपना अलग क्रेज है. यहां चेन्नई सैंट थोमस माउंट क्रिसमस मार्केट है. यह क्रिसमस डे पर लगने वाली एक ट्रेडिशनल मार्किट है, जहां मिट्टी से बने आभूषण और लकड़ी से बने सजावट का सामान मिलता है. खाने की बात करें तो यहां टूटी-फ्रूटी केक, डोसा और क्रिसमस सेलिब्रेशन की ट्रेडिशनल मिठाई मिलती हैं. यहां चर्च में रातभर सेलिब्रेशन चलता है.

7- मुंबई क्रिसमस मार्केट
देश की मायानगरी मुंबई की बांद्रा क्रिसमस मार्किट हिल रोड पर स्थित है, जहां लोग अकसर हॉलीडे पर आते हैं. यह भारत के सबसे बड़े क्रिसमस बाजारों में से एक है. यहां शानदार साज-सज्जा देखने को मिलती है. यहां अंग्रेजी और हिंदी में गाए जाने वाले क्रिसमस कैरल्स से लेकर चमकीले रंग की सजावट और सैंटा कैप से क्रिसमस लाइटों तक का सामन स्टॉल पर मिलता है. याद रहे यहां खाने में क्रिसमस थीम्ड फूड स्टॉल लगते हैं, जो पाव भाजी और वड़ा पाव बेचते हैं.

8- शिलॉन्ग क्रिसमस मार्केट
मेघालय की पहाड़ियों पर बसे शिलॉन्ग की क्रिसमस मार्केट किसी स्वर्ग से कम नहीं है. क्रिसमस के मौके पर यहां एक जादुई दुनिया का आभास होता है. यहां का ठंडा मौसम और फेस्टिव डेकोरेशन यूरोपियन स्टाइल क्रिसमस का एक्सपीरियंस देती है. वहीं, फेस्टिव शॉपिंग के लिए पुलिस बाजार सजता है, जहां, खाने के लिए जिंजरब्रेड कुकीज भी मिलते हैं. लोकल क्राफ्ट में स्वेटर और हाथ से बने गिफ्ट मिलते हैं. इसके अलावा यहां का ट्रेडिशनल लाइव म्यूजिक दिल को बड़ा सुकून देता है.

9- कोलकाता क्रिसमस मार्केट
देश का मेट्रोपॉलिटन शहर कोलकाता में भी क्रिसमस डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कोलकाता न्यू मार्केट शहर की सबसे पुरानी मार्केट है. क्रिसमस के दौरान यहां देखने लायक नजारा होता है. यहां फेस्टिव वाइब्स अलग ही होती है. यहां आपको क्रिसमस सेलिब्रेशन का शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा. क्रिसमस ट्री और हाथों से बने आभूषण से खाने-पीने में केक और कैंडी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, पार्क स्ट्रीट में जरूर जाएं, जहां क्रिसमस वंडरलैंड का एक्सपीरियंस मिलेगा. क्रिसमस वंडरलैंड रोशनी से जगमगाता है. यहां, लाइव परफॉर्मंस भी होती हैं.

10- पुड्डुचेरी क्रिसमस मार्केट 

अगर आपको फ्रेंच क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक्सपीरिंयस लेना है, तो आप पुड्डुचेरी क्रिसमस मार्केट जा सकते हैं. यहां के टाउन एरिया फ्रेंच आर्किटेक्टर से इंस्पायर हैं. यहां फेयरी लाइट्स, स्ट्रीट परफॉर्मेंस और कारीगरों से भरे बाजार आपका दिन बना देंगे. वहीं, लोकल बाजार से आप हाथों से बने क्राफ्ट, कैंडल और डेकोरेशन का सामान ले सकते हैं. वहीं, खाने में यॉल लॉग्स से ट्रेडिशनल क्रिसमस केक आपके मुंह में पानी ला देंगे.

11- हैदराबाद क्रिसमस मार्किट

Advertisement

आखिर में, हैदराबाद में क्रिसमस सेलिब्रेशन हर साल बढ़-चढ़कर मनाया जा रहा है. क्रिसमस डे के मौके पर साउथ स्टार्स नगरी जुबली हिल्स और सिकंदराबाद में क्रिसमस सेलिब्रेशन का शानदार नजारा देखने को मिलता है. यहां शानदार गिफ्ट्स से लेकर डेकोरेशन का खूबसूरत सामान मिलता है. क्रिसमस का सेलिब्रेशन यहां खास इसलिए भी है क्योंकि यहां शॉपिंग स्पॉट बहुत सारे हैं. तो आप इन 11 शहरों में से किस जगह पर इस बार क्रिसमस सेलिब्रेट करने जा रहे हैं?

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Punjab Assembly में Congress नेता Pratap Singh Bajwa ने Arvind Kejriwal को जादूगर बताया