मां का सपना हुआ पूरा, बेटी ने घुमाया पेरिस, बुक कराया एफिल टावर के व्यू वाला कमरा, Video देख पिघल जाएगा दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटी ने अपनी मां के लिए उस होटल के कमरे की बुकिंग की, जहां से एफिल टॉवर का शानदार नजारा दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी ने मां को दिखाया पेरिस, दिखाया एफिल टावर, प्यार Video जीत रहा दिल

हर किसी का सपना होता है, कि वह अपनी मां के लिए कुछ ऐसा करे, जिससे उनके चेहरे पर स्माइल आ जाए. ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी ने अपनी मां को एफिल टावर दिखाने का शानदार व्यू दिखाने के लिए पेरिस की सैर कराई, साथ ही बेस्ट व्यू वाला कमरा भी बुक किया. बता दें, इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है और कई लोगों के दिलों को पिघला दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट से होती है, जिसमें लिखा है, "POV: मां, जो एफिल टॉवर की दीवानी है, उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि वह एफिल टॉवर के सबसे बेहतरीन नजारे वाले होटल में ठहरेगी"

वीडियो में हम सबसे पहले पेरिस की सड़कों पर एक कार में मां और बेटी को देखते हैं. जिसके बाद मां गाड़ी की खिड़की से फेमस एफिल टॉवर की एक झलक देखती है, तो वह खुशी से झूम उठती है. वह कहती है, "मैं हमेशा इसके बारे में पढ़ती हूं, लेकिन आज पहली बार इसे देख रही हूं. यही नहीं मां कार से इस पल का वीडियो भी बनाती है. हालांकि कुछ देर बाद जब गाड़ी रुकती है और वह इसे पास में देखती है, तो वह फिर से आश्चर्यचकित हो जाती है कि एफिल टावर कितना करीब है.

देखें Video:
 

इसके बाद जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम लड़की की मां को एक होटल के कमरे में जाते हुए देखते हैं, जहां की बालकनी से एफिल टॉवर का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. ये सब देखकर मां काफी खुश हो जाती है और "बोंजोर, बोंजोर" कहते हुए नाचना शुरू कर देती है. वीडियो को देखने के बाद आप महसूस कर पाएंगे कि मां कब से ऐसी जगह पर आने की इच्छा रख रही थी और आज उनकी बेटी ने इसे पूरा कर दिखाया.

ये वीडियो इन्फ्लुएंसर क्रिस्टल निकोल (@iamcrystalnicolee) की ओर से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 244,533 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. यही नहीं लोगों ने वीडियो को देखकर काफी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो ने दिल जीत लिया, बेटी ने अपनी मां के लिए कितना अच्छा काम किया है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेटी ने अपनी मां का सपना पूरा कर दिया', एक और यूजर ने लिखा, 'हर बच्चे को अपनी मां की इच्छा के बारे में पता होना चाहिए'.

ये भी पढ़ें: Manali Travel Guide: गर्मियों की छुट्टियों में जाएं मनाली, यहां है फेमस सोलंग वैली, मिलेंगे सस्ते रूम और पहुंचना है आसान

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Kiran Bedi का NDTV पर चौंकाने वाला खुलासा! | Mic On Hai | Sucherita Kukreti