23 देश 15 हजार किमी का सफर, 9 देशों को पैदल पार कर चुका है ये ब्रिटिश शख्स, भारत के बाद यहां खत्म करेगा यात्रा

इस विदेशी शख्स ने अब तक 9 देशों को अपने पैरों से नाप दिया है और यह भारत भी आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
23 देश 15 हजार किमी का सफर, 9 देशों को पैदल पार कर चुका है ये ब्रिटिश शख्स

कई लोग हैं, जो दुनिया को अपने पैरों से माप चुके हैं और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. गिनीज बुक में उन असाधारण लोगों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्होंने सात समुद्र को तैरकर पार किया है और वो भी हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत के बल पर एवरेस्ट की चोटी को छुआ है. अब एक ब्रिटिश एडवेंचरर 23 देशों की पैदल यात्रा पर है. अपनी पैदल यात्रा में वह 15 हजार किमी का रास्ता तय करेगा. ब्रिटेन से चला यह शख्स फिलहाल 9 देशों को अपने पैरों से नापने के बाद थका नहीं है. इस ब्रिटिश शख्स की यह कहानी उन आम लोगों को प्रेरित करने वाली है, जो यह मानते हैं कि कम साधन वाले लोग ऐसा नहीं कर सकते हैं. ल्यूक डाइकिन नामक इस शख्स ने अपने सफर की शुरुआत 16 सितंबर 2024 को स्ट्रैटफोर्ड से शुरू की थी.

इन देशों को कर चुके हैं पार (British Man Covered 9 Countries)

ल्यूक अब तक फ्रांस, लग्जमबर्ग, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, हंगरी, सर्बिया, बुल्गारिया और ग्रीस का सफर तय कर चुके हैं. तुर्की को भी मिलाकर ल्यूक ने 2 महीनों के अंदर इन सभी देशों की सीमाओं को अपने पैरों से पार कर दिया है. तुर्की के बाद वह अब जॉर्जिया और अजरबैजान में एंट्री करेंगे. इसके बाद ल्यूक कैस्पियन सागर को नौका से पार कर कजाकिस्तान पहुंचेंगे. ल्यूक को मध्य एशियाई क्षेत्र में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा, जिसमें विशाल रेगिस्तान, सीमित सुविधाएं और खराब मौसम शामिल हैं और साथ ही खाना, पानी और ठहरने जैसी जरूरतों के लिए भी उन्हें मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी.

देखें Video:
 

ल्यूक ने दिया लोगों को संदेश (British Man Walks From UK To Vietnam)
ल्यूक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है, 'यूके से वियतनाम तक पैदल चलना, मेरा पूरा सफर 23 देश, 15,000 किमी से अधिक और ज्यादातर पैदल (दो नौका क्रॉसिंग, जिसमें इंग्लैंड से फ्रांस और अजरबैजान से कजाकिस्तान) मैंने अभी-अभी ठिठुरते यूरोप को पार किया है, लेकिन अब चीजें और भी कठिन हो गई हैं, अब तुर्की जा रहा हूं, भालू से पीड़ित देश जहां वे सभी हाइबरनेशन के बाद भूखे जागते हैं, फिर, मैं रेगिस्तान और मध्य पूर्व से होते हुए भारत के पार जाऊंगा जहां मैं सांपों और बाघों से बचूंगा, 40+ डिग्री सेल्सियस की गर्मी और दक्षिण पूर्व एशिया में जोरदार बारिश के मौसम का सामना करूंगा, मेरे साथ जुड़े रहिए'.

कहां खत्म होगी यात्रा (British Man walks 23 countries)

कजाकिस्तान के बाद, ल्यूक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत से होते हुए बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया और अंत में वियतनाम से गुजरेंगे. आखिर में वह हो ची मिन्ह सिटी से हनोई पहुंचेंगे और फिर यहां उनकी इस अविश्वसनीय यात्रा का अंत होगा. ल्यूक के इस साहसिक सफर पर रिएक्ट करते हुए, एक यूजर ने लिखा, 'एक अच्छा रिकॉर्ड वाला पासपोर्ट और वाइल्ड दिमाग व बहुत इमोनल हार्ट'. एक अन्य ने लिखा है, 'हे भगवान, इस व्यक्ति ने ईरान में प्रवेश नहीं किया, बल्कि इसके बजाय, उसने समुद्री यात्रा की".

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेज़ स्पीड बाइक पर हाइवे पर कर रहा था रिस्की स्टंट, बैलेंस बिगड़ते ही गिरा बाइकर, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertisement

यह Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pakistan Army के ज़ुल्मो सितम से परेशान बलूचों की आज़ादी का आंदोलन | Balochistan | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article