भारत में फ्लेमिंगो का दिखना है खूबसूरत नज़ारा, करना चाहते हैं एन्जॉय, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं

भारत में अगर आपको फ्लेमिंगों पक्षी की तस्वीर या उनकी सुदंरता को देखना है तो आप इन पांच जगहों पर विजिट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत में फ्लेमिंगो का दिखना है खूबसूरत नज़ारा, करना चाहते हैं एन्जॉय, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं
इन खूबसूरत जगहों पर झुंड में दिखते हैं फ्लेमिंगो, अद्भुत होता है नजारा

फ्लेमिंगो (Flamingo) नाम सुनते ही आपके मन में पहली बात क्या आती है? एक गुलाबी रंग का पक्षी जो सर्दियों और गर्मियों की शुरुआत में भारत की झीलों, समुद्र तटों और कच्छ के रेगिस्तान में पाए जाते हैं. भारत में अगर आपको फ्लेमिंगों पक्षी और उनकी सुदंरता को देखना है तो आप इन पांच जगहों पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको दर्जनों की संख्या में ये पक्षी अटखेलियां करते नजर आते हैं. 

1- थोल झील, गुजरात


अहमदाबाद से थोड़ी दूर पर स्थित थोल झील में इन पक्षियों का झुंड देखने को मिलता है. थोल झील में ये पक्षी नवंबर से फरवरी के बीच सुनहरे आसमान के नीचे पानी में तैरते हुए दिखाई देते हैं. ये जगह अहमदाबाद से 25 किलोमीटर की दूरी पर है.

2- कच्छ का रण, गुजरात

कच्छ का रण जोकि गुजरात में स्थित है. ये दक्षिण एशिया में ग्रेट फ्लेमिंगो के लिए एकमात्र प्रजनन स्थल है. रण की दलदली जमीन पर हजारों की संख्या में फ्लेमिंगो इकट्ठा होते हैं. इस जगह को फ्लेमिंगो सिटी के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का होगा. यहां पहुंचने के लिए आपको किसी गाइड की भी जरूरत नहीं होगी.

3- सेवरी मडफ्लैट्स, मुंबई


मुंबई भले अपनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स और ट्रैफिक के लिए जाना जाता हो पर इसके पूर्वी तट पर जनवरी आते ही सारा नजारा बदल जाता है. बदबूदार डॉकयार्ड और पुराने तेल टैंकों के पास बसे सेवरी मडफ्लैट्स में हज़ारों फ्लेमिंगो ऐसे आराम करते हैं जैसे वे किसी स्पा रिट्रीट में हों. बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी यहां फ्लेमिंगो देखने के कार्यक्रम भी आयोजित करती है. इस जगह पर आने का सबसे सही समय जनवरी से मई का है.

4- सांभर झील, राजस्थान

भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय खारे पानी की झील, सांभर झील. ये जगह जयपुर से बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है और सर्दियों के दौरान फ्लेमिंगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाती है. इस जगह पर आने का सबसे बढ़िया समय नवंबर से फरवरी का है और सबसे पास सिटी जयपुर है.

Advertisement

5- चिल्का झील, ओडिशा

भारत में फ्लेमिंगो पक्षी का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है चिल्का लेक जो अपने आप में एक अलग तरह का टूरिस्ट स्पॉट है. यहां आपको इरावदी डॉल्फिन भी देखने को मिल सकती है. फ्लेमिंगों पक्षी के बड़े झुंड यहां आते हैं, खासकर नालबाना द्वीप के पास, जो सर्दियों में अस्थायी फ्लेमिंगो कॉलोनी बन जाता है. चिल्का झील को स्पॉट करने का सबसे बढ़िया समय नवंबर से फरवरी का है और सबसे पास सिटी पुरी या भुवनेश्वर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली की पहचान कुतुब मीनार, जानें ऐतिहासिक इमारत के बारे में 10 रोचक तथ्य

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा पर Waris Pathan और Acharya Pramod Krishnam की तीखी बहस