
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस-9 में मिले थे युविका-प्रिंस
प्रिंस इस सीजन के रहे थे विजेता
अब दोनों करने जा रहे हैं शादी
पद्मावत मूवी रिव्यूः जानें क्यों देखनी चाहिए संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 32: सलमान खान के कामयाबी भरे सफर को रोकने आ गई है संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत'
प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा हैः "थैंक्यू बेबी...तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया...तुमने मुझे हां कह दी है...अब तुम हमेशा के लिए मेरी हो गई हो...अब जिंदगी भर के साथी...एंगेज्ड...हां एक बात और कहना चाहूंगा, मेहंदी लगा के रखना डोली सजा के रखना लेने तुझे ऐ गोरी आएगा तेरा प्रिंस...."
युविका ने भी इसका बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया हैः "यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है...लव यू बाबा...मेरा हाथ थामने के लिए पूछने की खातिर शुक्रिया...जीनवसाथी बनने के लिए शुक्रिया...हम दोनों खुश रहें...नई शुरुआत...कभी खत्म न होने वाला इश्क... "
इन 5 बातों से टूट जाएंगे 'पद्मावत' विरोधियों के दिल, राजपूत भी हो जाएंगे संजय लीला भंसाली के फैन
युविका और प्रिंस 23 जनवरी को एंगेज हुए हैं. ये दिन प्रिंस नरूला की जिंदगी में काफी मायने रखता है क्योंकि वे 23 जनवरी को बिग बॉस का सीजन-9 जीतने में सफल रहे थे. इस तरह उन्होंने इस दिन को और यादगार बना लिया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं