विज्ञापन
Story ProgressBack

अभीरा या रुही में से किसे चुनेगा अरमान, ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो देख फैंस बोले- ये भी कोई बात है

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें अरमान, रुही या अभीरा में से किसी एक को चुनता नजर आएगा.

Read Time: 2 mins
अभीरा या रुही में से किसे चुनेगा अरमान, ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो देख फैंस बोले- ये भी कोई बात है
YRKKH New Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है  में इन दिनों उथल पुथल देखने को मिल रही है, जिसके चलते मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शो में कुछ नया ट्विस्ट लाएं. हालांकि फैंस लेटेस्ट ट्रैक से खास खुश होते हुए नहीं नजर आ रहे हैं, जिसके चलते अब मेकर्स सीरियल का नया प्रोमो ले आए हैं. इस प्रोमो में अभीरा या रुही में से अरमान किसी एक को चुनने के फैसले को लेता दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि ये भी कोई बात है जो पत्नी को छोड़ वह फर्ज को चुनेगा. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में अभीरा औऱ रुही पूजा के लिए तैयार होकर अरमान के सामने आती हैं. वहीं अरमान सोच में डूबा है कि वह फर्ज या प्यार में से किसे चुने इस कशमकश में फंसा हुआ दिख रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, अरमान का प्यार है अभीरा का ख्वाब, वहीं रुही को चाहिए अरमान का साथ, आखिर किसका साथ निभाएगा अरमान?

इस प्रोमो को देखते ही फैंस ने अपना रिएख्शन दिया है. प्लीज इस लव ट्राएंगल को बंद करें और रोहित को वापस लाए. पिछले हफ्ते तो अरमान को अभीरा से प्यार हो गया था और अब अचानक ये जिम्मेदारी. तीसरे यूजर ने लिखा, नया अरमान रोल में फिट नहीं हो रहा है. पुराना अरमान अच्छा था. चौथे यूजर ने लिखा, अरमान का सैंडविच बनकर रहेगा. 

बता दें, रोहित पुरोहित और ग्राविता सिधवानी की शो में नए अरमान और रुही के रुप में एंट्री हुई है. जबकि शहजादा धामी और समीक्षा होनमुखे को शो से बाहर कर दिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मस्तमौला रहने वाली जैस्मिन भसीन क्यों की थी सुसाइड की कोशिश, बोलीं- मैं हार मान गई थी...
अभीरा या रुही में से किसे चुनेगा अरमान, ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो देख फैंस बोले- ये भी कोई बात है
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Next Article
सच में बीमार हैं राखी सावंत, एक्स हस्बैंड ने बताया किस बीमारी से जूझ रहीं हैं एक्ट्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;