विज्ञापन

ये है मोहब्बतें की इशिता का स्पेशल था वेलेंटाइन डे, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक तो फैंस करने लगे तारीफ

ये है मोहब्बतें की इशिता यानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति-एक्टर विवेक दहिया ने खास तरीके से वेलेंटाइन डे 2025 सेलिब्रेट किया.

ये है मोहब्बतें की इशिता का स्पेशल था वेलेंटाइन डे, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिखाई सेलिब्रेशन की झलक तो फैंस करने लगे तारीफ
ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक दहिया के साथ मनाया वेलेंटाइन्स डे
नई दिल्ली:

ये है मोहब्बतें की इशिता यानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति-एक्टर विवेक दहिया ने डिजायर सोसाइटी के नन्हे-मुन्नों के साथ खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया. एक्ट्रेस ने खास वेलेंटाइन सेलिब्रेशन झलक दिखाते हुए दिव्यांका ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस वेलेंटाइन डे पर इन नन्हे-मुन्नों की आंखों में हमें खूब प्यार दिखा. समय अच्छी तरह बीता और हमारा दिल भर आया.” इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस हार्ट इमोजी के साथ तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

डिजायर सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है. यह संगठन भारत के कई राज्यों में है. संगठन एड्स से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य विकास और कल्याण के लिए काम करता है. इसके साथ ही यह संगठन उन बच्चों के लिए भी काम करता है, जिनके साथ दुर्व्यवहार हुआ हो या वे बच्चे गरीब परिवार से आते हैं. शेयर की गई दो तस्वीरों में से पहली में दिव्यांका और विवेक डिजायर सोसाइटी के बच्चों के साथ फोटो क्लिक कराते हुए, वहीं दूसरी तस्वीर में वह बच्चों को देखकर मुस्कुराते नजर आए. दिव्यांका की गिनती उन हस्तियों में होती है, जो प्रशंसकों से अपने जज्बात शेयर करने के साथ अपनी जिंदगी की मजेदार झलक भी दिखाती रहती हैं.

एक्ट्रेस काफी मिलनसार हैं और अक्सर इसका प्रमाण उनके पोस्ट देते रहते हैं. वह जब-तब बताती रहती हैं कि उन्हें अपने अपनों के साथ टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. हाल ही में उनका एक वीडियो बहुत पसंद किया गया था जिसमें वह अपने परिवार के एक विवाह समारोह में दिखी थीं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा था, “मिलना मिलाना, साथ तैयारियां करना, साथ खाना, घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक.”

वीडियो में दिव्यांका और विवेक अपने परिवार और करीबियों संग खूब मस्ती करते नजर आए थे. दिव्यांका त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की आखिरी रिलीज सोनी लिव की सीरीज 'अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज' थी, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं. यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है.

रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेत्री ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में काम किया था। अभिनेत्री 'खाना खजाना', 'नचले वे विद सरोज खान', 'जोर का झटका: टोटल वाइप आउट', 'कॉमेडी सर्कस', 'नच बलिए 8' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: