Bigg Boss 18 Triple Eviction This Week: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है. मेकर्स कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के वोट के आधार पर दिग्विजय राठी इविक्ट हो गए तो वहीं अब नया अपडेट सामने आया है कि दो और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट गया है. इसके चलते घर से इस हफ्ते ट्रिपल इविक्शन देखने को मिलने वाला है. हालांकि इविक्ट होने वाले दोनों सदस्यों के आउट होने के फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं. जबकि दिग्विजय राठी के इविक्शन को अनफेयर बताते हुए इंटरनेट यूजर्स नजर आ रहे हैं.
ग्लैमवर्ल्ड टॉक्स के एक्स पेज पर ब्रेकिंग दी गई है कि यामिनी मल्होत्रा और ईडन पब्लिक द्वारा कम वोट मिलने के कारण घर से बेघर हो गए हैं. इस न्यूज के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी खबर है. दोनों बिग बॉस के इतिहास में सबसे यूजलेस कंटेस्टेंट थे. अगर यह खबर सच है तो यह अच्छी खबर है. दूसरे यूजर ने लिखा, टॉप 10 रह गए अब खबर में अगले हफ्ते भी डबल इविक्शन होगा.
#BB18 Exclusive Breaking:#YaminiMalhotra & #EdinRose are Evicted from the house by getting less public votes.#WKV #BiggBoss18
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) December 20, 2024
बता दें कि दिग्विजय राठी, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी. वहीं उनके अलावा अदिति मिस्त्री जो पहले ही शो से आउट हो चुकी हैं. वहीं कशिश कपूर अभी भी शो का हिस्सा हैं. हालांकि फैंस का कहना है कि अगले हफ्ते सारा आरफीन खान और कशिश का डबल इविक्शन होगा, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं