इन तीन बीवियों ने पति की ईमानदारी को परखने के लिए अपना पूरा गेटअप ही बदल लिया. ये तीनों महिलाएं जानना चाहती थीं कि उनके पति उनसे प्यार करते हैं या नहीं. लेकिन जो नतीजे सामने आए वह इन तीनों बीवियों के लिए बहुत ही चौंकाने वाले थे. सोनी सब के चर्चित कॉमेडी एंटरटेनर 'बावले उतावले (Baavle Utaavle)' में गुड्डू (पारस अरोड़ा) और फुंटी (शिवानी बाडोनी) की उतावली जोड़ी के मजेदार सफर से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. मध्य प्रदेश के छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित इसकी कहानी शादी, परिवार और रिश्तों के अलग-अलग रंगों को लेकर आई है, जोकि प्यार और परवाह के धागों में बुनी गई है. इसके आगामी एपिसोड में दर्शकों को फुंटी के साथ एक लुकाछुपी वाली पड़ताल पर ले जाएंगे, जहां बाकी महिलाएं भी अपने पतियों पर निगाह रखे हुए हैं.
चांदनी चौक में उतरा UFO, लोगों से रेडियो से संपर्क की कोशिश में एलियंस!
'बावले उतावले (Baavle Utaavle)' में परिवार की महिलाएं फुंटी, सोनू भाभी (मोहिता श्रीवास्तव) और गुड्डू की बहन अपने-अपने पतियों को जाल में फंसाने का फैसला करती हैं ताकि अपनी पत्नियों के प्रति उनकी ईमानदारी को परख सकें. इस इरादे के साथ, उन महिलाओं ने छुपकर उनका पीछा करने का फैसला किया है, विदेशियों जैसे कपड़ों में वह ऐसा दिखावा करती हैं कि उन्हें बैचलर पार्टी करवाने वालों की तलाश है. वहीं दूसरी तरफ गुड्डू ने ठान लिया है कि वह पैसे कमाएगा और फुंटी के लिये कुछ तोहफा लेकर आएगा. इससे वह शक के दायरे में आ जाता है. उन पतियों को इस पड़ताल के बारे में पता नहीं होता है, वहीं वे उन लड़कियों को परेशानी से बाहर निकालने के लिए मदद का हाथ बढ़ाते हैं. विदेशी बनीं लड़कियां नाराज पत्नियों में बदल जाती हैं. अपने पतियों के धोखे और झूठ के बारे में जानकर वे पत्नियां क्या करेंगी?
फुंटी की भूमिका निभा रही, शिवानी बडोनी ने कहा, 'बावले उतावले' को जो प्यार और सपोर्ट मिल रहा है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं इसी तरह काम करती रहूंगी. इसके आगामी एपिसोड्स दर्शकों के लिये बेहद रोमांचक होने वाले हैं, क्योंकि उन महिलाओं ने अपने पतियों को परखने के लिये जासूस का रूप धारण किया है. इस ट्रैक की शूटिंग करने में काफी मजा आया और मैंने इसके हरेक पल का आनंद लिया.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं