विज्ञापन

कपिल शर्मा का फिर हुआ सुनील ग्रोवर का झगड़ा! वरुण धवन ने स्टेज पर क्यों कही ऐसी बात

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई साल 2017 की बड़ी ही धमाकेदार और सनसनीखेज घटना थी. इस झगड़े के बाद कपिल के शो पर काफी कुछ बदल गया था.

कपिल शर्मा का फिर हुआ सुनील ग्रोवर का झगड़ा! वरुण धवन ने स्टेज पर क्यों कही ऐसी बात
वरुण धवन ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर पर किया कमेंट
नई दिल्ली:

अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बेबी जॉन' के लिए तैयारी कर रहे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन हाल ही में स्ट्रीमिंग स्केच कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुए और शो में उन्होंने सभी का जमकर एंटरटेन किया. एपिसोड के दौरान वरुण ने शो के होस्ट कपिल शर्मा की खिंचाई की. उन्होंने कपिल और उनके साथी कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े का जिक्र किया. सीरीज के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सुनील वरुण से कहते हुए नजर आ रहे हैं, “तुम बिल्कुल असली बेबी जॉन जैसे दिखते हो."

कपिल ने भी सुनील से कहा, "तुम डुप्लीकेट हो. यहां बाकी सभी असली हैं." वरुण ने कहा, “मुझे एक बात समझ नहीं आती. जब भी तुम एयरपोर्ट पर होते हो तो हमेशा लड़ते क्यों हो?” बता दें कि साल 2017 में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ उस समय बुरी तरह झगड़ा हुआ था. जब वे मेलबर्न से वापस फ्लाइट में थे. कहा जाता है कि कपिल ने सुनील ग्रोवर को गाली दी थी.

इसके बाद सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो' में वापस नहीं आने का फैसला किया. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े से पहले दोनों ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और ‘द कपिल शर्मा शो' जैसे हिट प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया था. 

वरुण धवन का पोल डांस 

इस एपिसोड के दौरान वरुण ने पोल डांस भी किया. इसे देखकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली ने कहा, "मैंने लड़कों को पोल डांस करते नहीं देखा. यह पहली बार है जब मैं देख रहा हूं". 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कपिल शर्मा और उनके कॉमेडियन की टीम के इर्द-गिर्द घूमता है जिसमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं.

शो काफी हद तक उनके पहले के शो जैसा ही है. इसे स्ट्रीमिंग के जरिए बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ने के लिए तैयार किया गया है. शो का सेट शानदार है जिसे एक एयरपोर्ट का लुक दिया गया है. बता दें कि इस शो में एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी से लोगों का दिल जीत रही हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com