विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

हरी आंखें और क्यूट स्माइल वाली टीवी की देवांशी का बदला लुक, 7 साल में टीनएज काश्वी कोठारी की Pics देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही है

साल 2016 में टेलीकास्ट किए गए शो की लीड एक्ट्रेस छोटी सी बच्ची थी देवांशी यानि का काश्वी कोठारी थीं. वो छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से ज्यादा स्टनिंग भी. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवांशी की देवांशी का कितना बदल गया लुक.

हरी आंखें और क्यूट स्माइल वाली टीवी की देवांशी का बदला लुक, 7 साल में टीनएज काश्वी कोठारी की Pics देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही है
इतनी बदल गई हैं टीवी की देवांशी यानी काश्वी कोठारी
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री एक ऐसे सफर में लेकर चलती है जो हमें उनके किरदारों से सालों साल जोड़कर रखता हैm खास तौर पर बाद जब चाइल्ड एक्टर्स की होती है तो  फैंस का लगाव कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. टेलिविजन इंडस्ट्री में भी कई ऐसे बाल कलाकार रहे हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में सफलता की बुलंदियों को छुआ है.फिर चाहे वो बालिका वधू की आनंदी हो या फिर कलर्स के फेमस शो देवांशी की चाइल्ड आर्टिस्ट देवांशी उर्फ काश्वी कोठारी ही क्यों ना हों. छोटे पर्दे पर दिखाया जाने वाला सीरियल देवांशी बहुत पसंद किया गया था.

साल 2016 में टेलीकास्ट किए गए शो की लीड एक्ट्रेस छोटी सी बच्ची थी देवांशी यानि का काश्वी कोठारी थीं. वो छोटी सी बच्ची अब बड़ी हो गई है और पहले से ज्यादा स्टनिंग भी. तो चलिए आपको दिखाते हैं देवांशी की देवांशी का कितना बदल गया लुक. 

काश्वी अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और इंस्टाग्राम पर काश्वी कोठारी के हजारों फॉलोअर्स हैं. अब जरा इस वीडियो में ही देख लीजिए, जिसमें वो अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के फेमस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे ही ढेरों वीडियो काश्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है.

अपने एक्टिंग करियर में काश्वी ने कई ऐड जैसे गैलेक्सी बासमती चावल, राजा कॉर्न रिंग्स भी किए हैं. इसके अलावा वो सपोर्टिंग चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में ससुराल सिमर का, यूं अधूरी कहानी हमारी में भी नजर आ चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Devanshi Serial Actress, Child Actress Kashvi Kothari, काश्वी कोठारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com