नई दिल्ली:
टीवी एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर का मानना है कि दर्शक छोटे पर्दे की नकारात्मक भूमिकाओं का आनंद लेते हैं क्योंकि इससे धारावाहिक और ज्यादा नाटकीय और मजेदार हो जाता है. नेहालक्ष्मी ने टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के धारावाहिक 'इश्कबाज' में सौम्या के रूप में दोबारा वापसी की है. सौम्या को अब इसमें नकारात्मक भूमिका में देखा जाएगा.
नेहालक्ष्मी ने कहा, मैं अपनी भूमिका की प्रगति से उत्साहित हूं, यह किरदार 360 डिग्री बदल गया है पहले सकारात्मक सोच रखने वाली सौम्या अब बदला लेने की मानसिकता वाली युवती के किरदार में नजर आएंगी. मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है.
टीवी की 'पार्वती' असल जिंदगी में चाहती हैं भगवान शिव जैसा जीवनसाथी
उन्होंने कहा, प्रशंसकों से सबसे अच्छा फीडबैक मिल रहा है, जो मेरी तरह ही इस बदलाव से उत्साहित हैं. यह बहुत उत्साहजनक है. मुझे लगता है कि दर्शक नकारात्मक भूमिका का आनंद इसलिए लेते हैं क्योंकि निश्चित रूप से यह दृश्य की नाटकीयता और रोचकता में इजाफा कर देता है.
VIDEO: जानिए कैसी है अक्षय कुमार की 'पैडमैन'
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
नेहालक्ष्मी ने कहा, मैं अपनी भूमिका की प्रगति से उत्साहित हूं, यह किरदार 360 डिग्री बदल गया है पहले सकारात्मक सोच रखने वाली सौम्या अब बदला लेने की मानसिकता वाली युवती के किरदार में नजर आएंगी. मुझे इसमें बहुत मजा आ रहा है.
टीवी की 'पार्वती' असल जिंदगी में चाहती हैं भगवान शिव जैसा जीवनसाथी
उन्होंने कहा, प्रशंसकों से सबसे अच्छा फीडबैक मिल रहा है, जो मेरी तरह ही इस बदलाव से उत्साहित हैं. यह बहुत उत्साहजनक है. मुझे लगता है कि दर्शक नकारात्मक भूमिका का आनंद इसलिए लेते हैं क्योंकि निश्चित रूप से यह दृश्य की नाटकीयता और रोचकता में इजाफा कर देता है.
VIDEO: जानिए कैसी है अक्षय कुमार की 'पैडमैन'
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं