विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

टीवी एक्ट्रेस आरती नागपाल बनी निर्माता-निर्देशक, शॉर्ट फिल्म में उठाया सामाजिक मुद्दा

आरती ने इस फिल्म से निर्माता और निर्देशन में भी कदम रखा है. अभिनय के साथ-साथ एब्यूज की कहानी को आरती ने लिखी है.

टीवी एक्ट्रेस आरती नागपाल बनी निर्माता-निर्देशक, शॉर्ट फिल्म में उठाया सामाजिक मुद्दा
टीवी एक्ट्रेस आरती नागपाल.
मुंबई: पिछले कुछ समय से डिजिटल मीडिया ने हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म बना दिया है. इस प्लेटफार्म पर लोग न सिर्फ अपनी प्रीतिभा को दर्शाते हैं बल्कि वो सामाजिक मुद्दों को भी उठा रहे हैं और उसे अपने अपने नजरिए से दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. इसी डिजिटल प्लेटफार्म पर आई हैं छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस आरती नागपाल. आरती ने एक शार्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम है 'एब्यूज'. 12 मिनट की इस शार्ट फिल्म में शौषण जैसे मुद्दे को उठाया है. आरती ने फिल्म में बताया है कि क्या होता है एब्यूज शब्द का मतलब और कैसा होता है इसका असर.

फिल्मों और गानों के बाद, अब एक्ट्रेस की ड्रेस तक कॉपी करने लगे सलमान खान!

आरती ने इस फिल्म से निर्माता और निर्देशन में भी कदम रखा है. अभिनय के साथ-साथ 'एब्यूज' की कहानी को आरती ने लिखा है. हाल ही में आरती ने इसे मुंबई में रिलीज किया, जिसमें उनके कई दोस्त और कलाकार शामिल हुए.

जायरा वसीम से फ्लाइट में छेड़छाड़ का मामला: बबीता फोगाट बोलीं- धाकड़ बनो

'एब्यूज' के रिलीज के मौके पर आरती काफी खुश दिखीं क्योंकि इस फिल्म के जरिए उन्होंने एक सामाजिक मुद्दे को उठाया है साथ ही अभिनय के साथ-साथ उन्हें अपनी दूसरी प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिला है.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: