विज्ञापन

TMKOC Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट, सोढ़ी की गलती से होगा बड़ा हंगामा!

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode Today: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आज रात के एपिसोड में खूब हंगामा होगा जब नशे की हालत में सोढ़ी गायब हो जाएगा.

TMKOC Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट, सोढ़ी की गलती से होगा बड़ा हंगामा!
TMKOC Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड का अपडेट
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode Today: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई साल से दर्शकों के दिलों पर राज कर हा है. वहीं खाना खाते वक्त हो या बोर होने के वक्त एंटरटेनमेंट चाहिए हो तो फैंस यूट्यूब और टीवी पर शो के पुराने और नए एपिसोड देखते हैं. इसी के चलते हम आपके लिए नया अपडेट लेकर आए हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में आखिर क्या होगा. दरअसल, सोढ़ी नशे में धुत हो जाएगा, जिसके चलते गोकुलधाम सोसायटी और उसके वासियों के बीच काफी हंगामा देखने को मिलेगा, जिसकी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली है.  

आज के एपिसोड में ड्रामा तब शुरू होगा जब सोढ़ी हरमीत की पार्टी में नशे में धुत हो जाएगा और हरप्रीत की चालाकी भरी योजना में फंस जाएगा. भिड़े और पोपटलाल को स्थिति को संभालने का जिम्मा सौंपा जाएगा, लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि सोढ़ी गायब है, तो वे घबरा जाते हैं! दोनों बार और पार्किंग एरिया में बेचैनी से खोज करते हैं, उन्हें डर लगता है कि वे रोशन को यह कैसे समझाएंगे. अब सवाल है कि सोढ़ी कहां गया होगा? क्या रोशन को सच्चाई का पता चलने से पहले वे उसे ढूंढ पाएंगे? इसका जवाब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.  रात 8:30 बजे से 9:00 बजे सब सोनी टीवी पर.

पिछले एपिसोड की बात करें तो पार्टी में तब अफरा-तफरी मच गई जब हरमीत की मस्ती भरी ड्रिंक-स्वैपिंग ने भिड़े और पोपटलाल को छोड़कर सभी को नशे में डाल देता है. मदद के लिए बेताब, उन्होंने हरमीत से सोढ़ी के घर आकर रोशन को सारी गड़बड़ समझाने का आग्रह किया. हालांकि, हरमीत ने मना कर दिया और नशे में धुत सोढ़ी को उनकी देखभाल में छोड़ दिया. दोनों को चिंता थी कि वे रोशन के गुस्से को कैसे संभालेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: