विज्ञापन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी ने दिलीप जोशी के बाहर होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह पर्सनल वजहों से...

TMKOC के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, जेठालाल (दिलीप जोशी जी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नहीं दिखे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी ने दिलीप जोशी के बाहर होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह पर्सनल वजहों से...
असित मोदी ने दिलीप जोशी के बाहर होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लोकप्रिय  शो में से एक है. यह शो भारतीय घरों में सबसे लंबे समय से चल रहा है और सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता रहा है. सालों से, शो की कास्टिंग में कई बदलाव हुए हैं. कई लोकप्रिय सितारों के शो छोड़ने के बाद अब हाल ही में 'जेठालाल' उर्फ़ दिलीप जोशी और 'बबीता जी' उर्फ़ मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफ़वाहें उड़ी हैं. अब, TMKOC के निर्माता असित कुमार मोदी ने दिलीप के शो छोड़ने को लेकर एक नया बयान जारी किया है. असित ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पहले बताया था कि सोशल मीडिया एक ऐसा क्षेत्र बन गया है, जहां सब कुछ निगेटिव है. इसलिए पॉजिटिव सोच रखना ज़रूरी है. अब, ईटाइम्स को दिए एक नए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी कोई खबर आती है, तो वह हमेशा लोगों का ध्यान खींचती है. उन्होंने बताया कि कई बार शो के बारे में संवेदनशील या भ्रामक बातें भी लिखी जाती हैं.

उन्होंने कहा, "लेकिन सच कहूं तो, मैं इसकी ज़्यादा परवाह नहीं करता. अगर मैं हर अफवाह पर प्रतिक्रिया देने लगूं, तो यह कभी नहीं रुकेगी. हाल ही में, जेठालाल (दिलीप जोशी जी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नहीं दिखे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. कहानी का हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमना संभव नहीं होता. लोग कुछ भी मान लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं कहानी पर ध्यान केंद्रित करता हूं और इन अफवाहों को नज़रअंदाज़ करता हूं."

तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से एक पारिवारिक धारावाहिक रहा है. इस शो का उद्देश्य खुशियां फैलाना है और वह चाहते थे कि लोग अच्छा सोचें. क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर गलत जानकारी फैलाना या कुछ अनुचित कहना सही नहीं है. उन्होंने TMKOC के अहम किरदारों दिलीप और मुनमुन के शो छोड़ने की अफवाहों पर कहा,'जेठालाल' और 'बबीता' के हिट सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से बाहर होने की खबरें तब सामने आईं जब शो के फैंस ने देखा कि वे काफी लंबे समय से पर्दे से गायब हैं. वे 'भूतनी' वाले एपिसोड में भी नहीं दिखे. खबर है कि एक नए प्लॉट में गोकुलधाम सोसाइटी के ज़्यादातर लोग एक भूतिया बंगले में छुट्टियां मना रहे हैं. 'जेठालाल' और 'बबीता' शो में नहीं दिखे और फिर फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद दोनों शो छोड़ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com