टीवी एक्ट्रेस हिना खान जो देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं ने कान्स 2019 में भारत को रीप्रेजेंट किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीनगर से इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रीप्रेजेंट करने तक का उनका सफर कभी आसान नहीं रहा. हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत में एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार में हुआ था. 2009 में उन्होंने सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) किया. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पैसे कमाने के लिए उन्होंने शुरुआती दिनों में एक कॉल सेंटर में भी काम किया था. वह वहां अच्छा पैसा कमा लेती थीं.
इंडियन आइडल से कर दी गई थीं रिजेक्ट
हिना खान ने 2008 में इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दिया और टॉप 30 में पहुंचीं. दिल्ली में अपने कॉलेज के दौरान अपने दोस्तों की सलाह के बाद उन्होंने बेमन से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए ऑडिशन दिया. उन्हें इस पॉपुलर सीरियल में अक्षरा सिंघानिया का रोल मिल गया. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया और वह आठ साल तक इस शो का हिस्सा रहीं. इसके बाद वो 'बिग बॉस' और 'कसौटी जिंदगी की' शो में भी नजर आई.
पर्सनल लाइफ के बारे में
हिना खान 2014 से रॉकी जयसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. रॉकी ये रिश्ता क्या कहलाता है के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 के दौरान अपने अस्थमा के बारे में बताया था. सितंबर 2017 में हिना खान ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 11 में एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली. उनका ये सफर पंद्रह हफ्ते तक चला जहां वह सक्सेसफुली फाइनल में पहुंचीं और अंततः जनवरी 2018 में पहली रनरअप बनीं.
हालांकि बिग बॉस में उनके सफर के बाद उन्हें काफी क्रिटिसाइज मिली. बिग बॉस में अपनी दूसरी एंट्री के दौरान दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से बात करते हुए हिना खान ने खुलासा किया कि जब वह 7 साल की थीं तब वह अपने घर से भाग गई थीं. उन्होंने बताया कि वह खाना बना रही थी लेकिन जब प्लास्टिक पिघलने लगा तो वह डर गई जिसके बाद वह भाग गई. घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया, "मैंने गैस चालू की, पार्क से कुछ पत्ते तोड़े, उन्हें प्लास्टिक की टोकरी में डाला और गैस पर रख दिया. जब बर्तन पिघलने लगा तो मैं डर के मारे भाग गई. मुझे डांट पड़ी."
उन्होंने आगे कहा, "मैं एक कोने में बैठ गई. जब सबको पता चला तो मुझे शांति मिली. यही वह दिन था जब मैंने कभी कुछ पकाने की कोशिश नहीं की. एक बार जब मैंने ऐसा कुछ किया तो मैं घर से भाग गई." वह सिद्धार्थ से आगे कहती हैं, "मैं शाम को वापस आई. मैं पुलिस स्टेशन में मिली. पुलिस ने मुझे ढूंढा था. ये श्रीनगर का मामला है. पुलिस ने मुझे चॉकलेट दी. वहां से मेरे पापा मुझे ले गए."
बाद में 2019 में उन्होंने कान्स में शानदार शुरुआत की जहां उन्होंने भारत को रीप्रेजेंट किया. वह भारत में सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली एक्ट्रेस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं