विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

ये हैं टीवी के सबसे अमीर एक्टर, प्रॉपर्टी के मामले में कई बॉलीवुड हीरो को भी छोड़ते हैं पीछे

TV Richest Actor: टीवी इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जो अपने काम के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन टीवी इंडस्ट्री का सबसे अमीर कलाकार कौन सा है आइए हम आपको बताते हैं.

ये हैं टीवी के सबसे अमीर एक्टर, प्रॉपर्टी के मामले में कई बॉलीवुड हीरो को भी छोड़ते हैं पीछे
कपिल शर्मा हैं टीवी के सबसे अमीर एक्टर
नई दिल्ली:

Richest TV Actor: टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों की पॉपुलैरिटी भी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. ना सिर्फ इनका फैन बेस बल्कि उनकी कमाई भी तगड़ी होती है, इसलिए तो टीवी इंडस्ट्री के कई एक्टर 100 करोड़, कोई 200 तो कोई 300 करोड़ के मालिक तक हैं. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकार से. अब आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में करण कुंद्रा, दिलीप जोशी या रोनित रॉय का नाम शामिल होगा, लेकिन आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि एक कॉमेडी किंग है.

टीवी इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकार

2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से फेमस हुए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज भला कौन नहीं जानता, न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में बल्कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म और फिल्मों में भी काम किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे अमीर कलाकार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 300 करोड़ के आसपास है और वो  एक एपिसोड करने का 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इतना ही नहीं कपिल की लाइफ स्टाइल भी आलीशान है. उनका मुंबई के अंधेरी में एक लग्जरियस अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 15 करोड़ के आसपास है. इसके अलावा उनके पास चंडीगढ़ में भी एक खूबसूरत फार्म हाउस है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए है.

कपिल को है कारों का बहुत शौक 

कपिल शर्मा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं और उनकी ये  लग्जरी लाइफ उनके कार लव से झलकती है. उनके गैराज में एक वोल्वो XC90, एक मर्सिडीज बेंज S350 और एक रेंज रोवर इवोक है. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के पास एक खुद की डीसी डिजाइन वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपए है.

ऐसा रहा कपिल शर्मा का टेलीविजन करियर

2 अप्रैल 1981 में अमृतसर पंजाब में जन्मे कपिल शर्मा ने 2006 में पंजाबी टीवी सीरियल हंसदे हसांदे रवो से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सफलता 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली, जब वो स्टैंड अप कॉमेडी किया करते थे. इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने 2015 में बॉलीवुड फिल्म में भी डेब्यू किया और फिल्म किस-किसको प्यार करूं में वो नजर आए. इसके अलावा कपिल फिरंगी और ज़्विगाटो जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 2013 में कपिल शर्मा ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस K9 लॉन्च किया और खुद का टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल बनाया, जो आज भी घर-घर में देखा जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com