भारत की जीडीपी (GDP) में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही 23.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस मामले को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और आम लोग भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं. जीडीपी को लेकर हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) से एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया कि अगर वह इस समय प्रधानमंत्री होते तो क्या करते. इस बात को लेकर तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर जवाब दिया है. बिग बॉस कंटेस्टेंट का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Resigned ..because I cannot manage the economy..I did the Demonetization disaster https://t.co/IWAxFA7GY3
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) August 31, 2020
तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) से सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया कि अगर इस समय आप प्रधानमंत्री होते तो आप क्या करते? इस पर उन्होंने कहा, "इस्तीफा दे दिया होता. क्योंकि मैं अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं सकता. मैंने नोटबंदी जैसी चीजें की थीं." बता दें कि जीडीपी को लेकर अनुराग कश्यप, चेतन भगत, शत्रुघ्न सिन्हा और शिरीष कुंदर जैसे कई कलाकारों ने भी ट्वीट किया. बता दें कि इसके अलावा तहसीन पूनावाला ने जीडीपी को लेकर और भी ट्वीट किये थे. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कोविड-19 महामारी के दौरान खराब प्रदर्शन किसी भी बहाने को उचित ठहरा सकती है. आदरणीय प्रधानमंत्री को अब निर्मला सीतारमण जी को बर्खास्त कर देना चाहिए."
#RIP #GDP !!
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) August 31, 2020
-23 the worse performance during the #COVID19 pandemic can any excuse be justified. Hona'ble PM shri #NarendraModi ji must sack #NirmalaSitharaman ji NOW
बता दें कि तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) अपने बेबाक विचारों के लिए खूब जाने जाते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हैं. कई बार तहसीन पूनावाला का ट्वीट खूब वायरल भी होता है. वहीं, अर्थव्यवस्था की बात करें तो सांख्यिकी मंत्रालय ने अपने ताजा आंकलन रिपोर्ट में कहा है की लॉकडाऊन की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गयीं जिस वजह से इस साल अप्रैल से जून की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित 23.9% सिकुड़ गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं