तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हाथी
नई दिल्ली:
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कोई भी मौका हंगामाखेज रहता है. ऐसा ही कुछ अब नजर आने वाला है क्योंकि गोकुलधाम में गणेश महोत्सव का जश्न जो चल रहा है. गोकुलधाम में गणपति बप्पा के आने पर टप्पू सेना ने सभी को चेतावनी दे डाली कि या तो सभी लोग पूजा के लिए किसी पौराणिक पात्र के रूप में आएं या फिर उन्हें एक लाख रु. का फाइन भरना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः क्या... 'लैला' से 'बेबी डॉल' बन चुकी सनी लियोन का बॉलीवुड में कोई नहीं है सच्चा दोस्त
यह भी पढ़ेंः बी-ग्रेड फिल्मों से मशहूर हुईं सिल्क स्मिता, मौत की गुत्थी अब भी अनसुलझी
पैसा बचाने के लिए सब लोगों को यह शर्त माननी भी पड़ी. अंत में सभी ने मस्ती, मनोरंजन और ढेर सारे ठहाकों के साथ रात को यादगार बना डाला. पोपट नारद मुनि बन कर नजर आए, बबिता दुर्गा मां, गोगी हनुमान, रौशन भारत माता, डॉ. हाथी लाफिंग बुद्धा, टप्पू कृष्ण, दया लक्ष्मी, चंपक ब्रह्मा, भिड़े शंकर भगवान और माधवी सरस्वती बनकर स्टेज पर आए. हर कोई किसी न किसी पौराणिक पात्र के रूप में ही आया.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के क्रिएटर और निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, "यह बहुत ही मजेदार ट्रैक है. कलाकारों को पौराणिक पात्र बनने में मजा आया और मेकअप आर्टिस्ट को इनका मेकअप करके इनका रूप बदलने में पूरा आनंद आया क्योंकि ये गणेशजी के आगमन का आयोजन था इसलिए पौराणिक पात्रों का ट्रैक बिलकुल सही था. हमारे शो के लिए ये एक नया अनुभव था." चाहे कुछ भी हो दर्शकों के लिए ठहाकों का संसार तैयार रहेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः क्या... 'लैला' से 'बेबी डॉल' बन चुकी सनी लियोन का बॉलीवुड में कोई नहीं है सच्चा दोस्त
दया बनीं देवी लक्ष्मी
यह भी पढ़ेंः बी-ग्रेड फिल्मों से मशहूर हुईं सिल्क स्मिता, मौत की गुत्थी अब भी अनसुलझी
पैसा बचाने के लिए सब लोगों को यह शर्त माननी भी पड़ी. अंत में सभी ने मस्ती, मनोरंजन और ढेर सारे ठहाकों के साथ रात को यादगार बना डाला. पोपट नारद मुनि बन कर नजर आए, बबिता दुर्गा मां, गोगी हनुमान, रौशन भारत माता, डॉ. हाथी लाफिंग बुद्धा, टप्पू कृष्ण, दया लक्ष्मी, चंपक ब्रह्मा, भिड़े शंकर भगवान और माधवी सरस्वती बनकर स्टेज पर आए. हर कोई किसी न किसी पौराणिक पात्र के रूप में ही आया.
नारद के अवतार में पोपट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के क्रिएटर और निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, "यह बहुत ही मजेदार ट्रैक है. कलाकारों को पौराणिक पात्र बनने में मजा आया और मेकअप आर्टिस्ट को इनका मेकअप करके इनका रूप बदलने में पूरा आनंद आया क्योंकि ये गणेशजी के आगमन का आयोजन था इसलिए पौराणिक पात्रों का ट्रैक बिलकुल सही था. हमारे शो के लिए ये एक नया अनुभव था." चाहे कुछ भी हो दर्शकों के लिए ठहाकों का संसार तैयार रहेगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं