Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड में फिर से हंगामा होने वाला है. इस बार के एपिसोड में जेठालाल के बापूजी यानी चंपक लाल गड़ा (Champaklal Gada) गुस्से में लाल पिले नजर आ रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के आने वाले एपिसोड का प्रिव्यू वीडियो यूट्यूब (YouTube) पर ट्रेंड कर रहा है. अभी तक आगामी एपिसोड के वीडियो को एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Bhojpuri Cinema: Khesari Lal Yadav ने काजल राघवानी संग YouTube पर मचाया कोहराम, Video 3 करोड़ के पार
देखें वीडियो:
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के इस वीडियो में चंपक लाल गड़ा (Champaklal Gada) जेठालाल (Jethalal) पर गुस्सा निकाल रहे हैं. हालांकि इस दौरान जेठालाल मौजूद नहीं थे. बापूजी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि किसी ने उन्हें बताया है कि जेठालाल किसी संघवी भाई की बर्थडे पार्टी में गया है और आने में लेट होगा. यहां हम सब लोग उसकी राह देख रहे हैं और कब से भूखे बैठे हैं. और वो लाठसाहब वहां पार्टी मनाने गया है.
सपना चौधरी ने नीले रंग के सूट में किया ऐसा डांस, फैन्स बोले- वन्स मोर..Watch Video
जेठालाल के बापूजी यानी चंपक लाल गड़ा (Champaklal Gada) को गुस्से में देख दया जेठालाल भी डर जाती है और वो बापूजी को समझाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा कुछ नहीं है बापूजी. लेकिन दया की इन बातों का भी चंपक लाल गड़ा पर कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कह रहे हैं कि आज वो शांत नहीं रहेंगे. अब इस प्रिव्यू वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि जेठालाल पर बड़ी मुसीबत आने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं