विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कंफर्म ! गोकुलधाम में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी, नई दयाबेन के लिए शुरू हुए ऑडिशन

छोटे पर्दे की चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों के लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं. बीते कुछ दिनों में इस शो से कुछ चर्चित चेहरे अलग हुए हैं. उनमें से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी भी हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कंफर्म ! गोकुलधाम में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी, नई दयाबेन के लिए शुरू हुए ऑडिशन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की चर्चित कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों के लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं. बीते कुछ दिनों में इस शो से कुछ चर्चित चेहरे अलग हुए हैं. उनमें से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी भी हैं. इस शो में दिशा दयाबेन का किरदार करती थीं. जो आज के समय में घर-घर में मशहूर है. बीते कुछ वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने दयाबेन का किरदार गायब चल रहा है. 

ऐसे में इस तरह की खबरें थीं कि शो के अदंर फिर से दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. लेकिन अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने दयाबेन के लिए नई एक्ट्रेस को लेने का फैसला किया. इसके लिए मेकर्स ने ऑडिशन भी शुरू कर दिए हैं. इस बात की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है. 

उन्होंने शो से जुड़ी दयाबेना और जेठालाल की एक तस्वीर शेयर कर बताया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी ने दयाबेन को शो में वापस लाने के बारे में कहा था, 'हम सभी ने हाल के दिनों में मुश्किल समय का सामना किया है. 2020-21 हम सभी के लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन अब जब चीजें बेहतर हो गई हैं, 2022 में हम दयाबेन को वापस लाने जा रहे हैं. जेठालाल और दया भाभी एकबार फिर से फैंस को एंटरटेन करेंगे. 

जब असित कुमार मोदी से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का रोल करेंगी तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक नहीं पता कि दिशा वकानी दयाबेन के रूप में वापस आएंगी या नहीं. दिशा जी के साथ हमारे अभी भी बहुत अच्छे संबंध हैं, हम एक परिवार की तरह हैं. लेकिन फिलहाल वह अपने पर्सनल लाइफ में व्यस्त हैं. हम सभी की अपनी निजी जिंदगी होती है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कहुंगा. लेकिन आप निश्चित रूप से निशा बेन से या दया बेन से मिलेंगे. हम एक टीम के रूप में वही मनोरंजन देने की पूरी कोशिश करेंगे जो हमने आपको पहले दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, TMKOC, Dayaben, Daya Ben Return, Disha Vakani, Actress Disha Vakani, Daya Ben Entry In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Dayaben Audition, Jethalal, Show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दयाबेन, दिशा वकानी, अभिनेत्री दिशा वकानी, दयाबेन ऑडिशन, जेठालाल, शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com