विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2021

बादशाह के ‘बावला’ गाने पर बावली बनीं सुरभि ज्योति, किया ऐसा डांस कि Video हो गया वायरल

सुरभि ज्योति का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बादशाह के गाने ‘बावला’ पर बड़े ही मजेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बादशाह के ‘बावला’ गाने पर बावली बनीं सुरभि ज्योति, किया ऐसा डांस कि Video हो गया वायरल
सुरभि ज्योति ने 'बावला' गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी पर एकता कपूर के शो में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने के बाद सुरभि ज्योति ने खासी लोकप्रियता हासिल की है. सुरभि की फैन फॉलोइंग आज लाखों में है और एक्ट्रेस अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी ग्लैमरस तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बादशाह के गाने ‘बावला' पर बड़े ही मजेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. सुरभि ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है, “I'm being #baawla as it's sundayfunday”.  

सुरभि ज्योति ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरभि ‘बावला' गाने में जो हरियाणवी लाइन्स हैं, उस पर कमरे के एक ओर से दूसरी ओर डांस करते हुए जा रही हैं. वीडियो में सुरभि हमेशा की तरह स्टाइलिश तो लग ही रही हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा लोगों को उनके कमरे का व्यू पसंद आ रहा है. एक यूजर ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मुझे बहुत अच्छा लगता है जब आप पुराने गानों पर डांस करती हैं'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘असली में बावली तो आप हो'. इस तरह से लोग सुरभि के वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

बात करें एक्ट्रेस के काम की तो सबसे पहले ‘कबूल है' सीरियल में जोया का किरदार निभाकर सुरभि ज्योति घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद एकता कपूर के मशहूर शो ‘नागिन' में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com