विज्ञापन
Story ProgressBack

कपिल शर्मा के शो पर सुनील ग्रोवर के जबरदस्ती के कमबैक से फैन्स नहीं हुए खुश, पूछा एक ही सवाल - क्या मजबूरी थी ?

सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो पर आए लेकिन ये उनका वैसा कमबैक नहीं रहा जिसकी फैन्स को उम्मीद थी.

Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के शो पर सुनील ग्रोवर के जबरदस्ती के कमबैक से फैन्स नहीं हुए खुश, पूछा एक ही सवाल - क्या मजबूरी थी ?
सुनील ग्रोवर आपने ऐसा क्यों किया ?
नई दिल्ली:

ऐसी क्या मजबूरी थी ? ऐसी क्या मजबूरी थी ? ऐसी क्या मजबूरी थी ? ये बात मैं पहले एपिसोड के बाद से कहना चाहती थी लेकिन सोचा थोड़ा इतजार कर लूं क्या पता अगले एपिसोड में कुछ हो जाए लेकिन आपकी स्क्रिप्ट ने एक बाद एक जो सीन बनाया उससे लगा कि पूरी कायनात कह रही हो अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. आप ऊंट बने अच्छा काम कर रहे थे तो नेटफ्लिक्स के इस पहाड़ के नीचे आने का क्या प्रेशर था ? 

अच्छा खासा तो चल रहा था फिर अपना गेम खराब करने की कोई खास वजह ? अगर 2017 में हुई आपकी और कपिल शर्मा की हवाई लड़ाई के बाद से देखा जाए तो आपने पटाखा, भारत, गुड बाय जैसी फिल्मों में काम किया. 2023 में जवान आ गई...मतलब पैसा और धंधा सब ठीक चल रहा था. ओटीटी पर भी कंटेंट कर रहे थे फिर कपिल की कमजोर स्क्रिप्ट पढ़कर दिल नहीं बैठा आपका ?

कपिल के शो पर कमबैक हो रहा है. नेटफ्लिक्स ने इसे खूब कैश कराया. फैन्स को भी लगा सुनील ग्रोवर वापस आ रहे हैं तो कुछ तो धमाकेदार होने वाला है लेकिन सारी एक्साइटमेंट धुंआ हो गई और हफ्ते दर हफ्ते आते एपिसोड्स ने तो सारे अरमान धो डाले. देखने को मिली तो डफली ? जिसे पूरे एपिसोड में 3 मिनट तक नहीं मिलते थे. इससे ज्यादा फुटेज तो 'डफली वाले डफली बजा' गाने में ऋषि कपूर की बेजान डफली को मिल गई थी. फिर इंजीनियर चुंबक मित्तल यहां भी स्क्रिप्ट के नाम पर डिब्बा गोल. एक तरफ तो आप मशहूर गुलाटी जैसा शानदार कैरेक्टर क्रिएट कर जाते हैं और दूसरी तरफ जब कई साल फैन्स को इंतजार करवा कर लौटे तो दिया ये....जिसे देखकर दिमाग में यही सवाल आया कि ऐसी क्या मजबूरी थी?

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इस वजह से बेटों के दोस्त नहीं बन पाते धर्मेंद्र, सनी देओल बोले- मैं दोस्त बनता हूं तो वो पापा बन जाते हैं, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
कपिल शर्मा के शो पर सुनील ग्रोवर के जबरदस्ती के कमबैक से फैन्स नहीं हुए खुश, पूछा एक ही सवाल - क्या मजबूरी थी ?
Khatron Ke Khiladi 14: हो गया कंफर्म, 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे ये सात कंटेस्टेंट्स, दो तो रह चुके बिग बॉस के फर्स्ट रनरअप
Next Article
Khatron Ke Khiladi 14: हो गया कंफर्म, 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे ये सात कंटेस्टेंट्स, दो तो रह चुके बिग बॉस के फर्स्ट रनरअप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;