बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Instagram) सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ भी जुड़ते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla Instagram) अपनी कहानी सुना रहे हैं. एक्टर का क्रेज इस हद तक फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है कि यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही सिद्धार्थ शुक्ला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
दरअसल, वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपने सच्चे दोस्त की कहानी बता रहे हैं. वीडियो में बिग बॉस 13 विजेता कह रहे हैं, "दोस्त तो हमारे पास बहुत होते हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त वह होता है, जो मुश्किल वक्त में काम आता है. मैंने हुजैफ सर के साथ काम किया है और उनकी एक क्वालिटी है, कि वह काफी हेल्पफुल हैं. जब लॉकडाउन हुआ तो कुछ चीजें मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया. तो कुछ चीजें मुझे मिल नहीं रही थीं, जिसकी वजह से मैं थोड़ा परेशान था. हालांकि, जब मेरी हुजैफ सर से बात हुई, तो उन्होंने तुरंत मेरी परेशानी को हल कर दिया और सारा सामान मेरे घर भिजवा दिया. तो मैं अपनी पहली दावत पर हुजैफ सर को बुला रहा हूं, आप किसे बुला रहे हैं."
Sid is the king of social media. It doesn't take long for him to become a trend. He is trending daily. There is no famous celebrity like him today or tomorrow.#PehliDaawatWithSidharth
— Sɪᴅ Aʀᴇɴᴀ (@sid_arena) June 9, 2020
Instagram update | We know it's pretty difficult to not keeping looking at him when he speaks. But first let's do the small activity he has mentioned in the post. And shower him with love #SidharthShukla #PehliDaawatWithSidharth @sidharth_shukla https://t.co/aWoZj9RmWN pic.twitter.com/5h1d95RRUc
— सिद्धार्थ शुक्ला वेब ¯\_(ツ)_/¯ (@TeamSiddShukla) June 9, 2020
#PehliDaawatWithSidharth Trending in india no.11 spot with 77k Tweets.@sidharth_shukla still running the whole show
— AbhaySinha :-Sidharth_Shukla (@AbhaySinha_) June 9, 2020
* A Fearless Lion Sidharth Shukla.
* Born to Hunt Success in his Life *
* Because Our Hero Sid have Habit * Of Winning.????#PehliDaawatWithSidharth
सिद्धार्थ शुक्ला के इस वीडियो के वायरल होते ही ट्विटर पर भी एक्टर के फैन्स के रिएक्शन आना शुरू हो गए. देखते ही देखते #PehliDaawatWithSidharth ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. सिद्धार्थ के इस वीडियो पर उनके फैन्स ने कमेंट की लाइन लगा दी. एक्टर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं