'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. बीते दिन 'बिग बॉस 13' में एक टास्क के दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) फूट-फूटकर रोने लग गईं, साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें घर से बेघर करने की भी बात कही. इस बात को लेकर खुद बिग बॉस 13 के होस्ट सलमान खान भी उनपर भड़के नजर आए. इतना ही नहीं, उन्होंने शहनाज गिल को लेकर कहा कि चार लोग क्या जानने लग गए हैं, खुद को कैटरीना कैफ समझने लग गई हैं. हाल ही में 'बिग बॉस 13' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, शहनाज गिल के पापा संतोक सिंह (Santok Singh) जल्द ही 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में एंट्री करने वाले हैं.
'मलंग' के ट्रेलर पर आया सलमान खान का रिएक्शन, Tweet कर बोले- उई मां...
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के इस ट्विस्ट का खुलासा इंस्टाग्राम फैन पेज ने एक पोस्ट के जरिए किया. इसके अनुसार शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के पिता संतोक सिंह जल्द ही घर में एंट्री करने वाले हैं. माना जा रहा है कि जिस प्रकार हर साल की तरह 'बिग बॉस' (Bigg Boss) कंटेस्टेंट के परिवार वाले या उनके दोस्त घर में आते हैं, उसी प्रकार इस बार भी बिग बॉस कंटेस्टेंट के करीबी घर में एंट्री करेंगे. इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं. इस पोस्ट को लेकर बिग बॉस 13 के दर्शकों में मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिले. क्योंकि जहां कुछ लोगों ने शहनाज गिल के पापा से अपनी बेटी को समझाने की बात कही तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब पारस छाबड़ा गए.
अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन किया धमाकेदार प्रदर्शन, वीकेंड पर कमाए इतने करोड़
बता दें कि इससे पहले मिस्टर खबरी ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से जुड़ी एक और पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह पूरा हफ्ता फैमिली वीक होने वाला है. साथ ही कंटेस्टेंट के परिवार वालों को 'बिग बॉस 13' में एंट्री करने के लिए न्योता भी दिया जा चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं