विज्ञापन

Bigg Boss 18: 'क्या आप भगवान हैं, ऐसे अपना विनाश कर दोगे', इस कंटेस्टेंट पर जमकर बरसे सलमान खान 

इस बार वीकेंड का वार बहुत दिलचस्प रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. सलमान ने पिछले कुछ दिनों में घर के अंदर अविनाश के अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाई.

Bigg Boss 18: 'क्या आप भगवान हैं, ऐसे अपना विनाश कर दोगे', इस कंटेस्टेंट पर जमकर बरसे सलमान खान 
अविनाश मिश्रा पर जमकर बरसे सलमान खान
नई दिल्ली:

इस बार वीकेंड का वार बहुत दिलचस्प रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. सलमान ने पिछले कुछ दिनों में घर के अंदर अविनाश के अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाई. दरअसल, अविनाश को राशन बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे वे ठीक से निभा नहीं पाए थे. ऐसे में सलमान ने अविनाश को याद दिलाया कि पिछले हफ्ते उन पर आरोप लगाया गया था कि महिलाएं उनके आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. लेकिन जब वह घर की किसी दूसरी महिला का चरित्र हनन करते हैं, तो यह कहां ठहरता है? 

सलमान ने अविनाश को यह भी याद दिलाया कि चाहत पांडे खाना मांगने गई थीं, लेकिन उन्हें खाना नहीं मिला. सलमान ने कहा, "आप क्या इस घर के भगवान हैं? आप को विलेन बनकर कलर्स टीवी पर दिखाना है. अभी तक आप कलरफुल लग रहे थे तो अब आप ग्रे शेड में लग रहे हो! फ्रैंक और असभ्य होने के बीच एक पतली रेखा होती है, आपने उस रेखा को पार कर लिया है. नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर दोगे. विनाश. ख़तम. (क्या आप घर के अंदर भगवान हैं? आप इस शो के खलनायक बनना चाहते हैं ऐसा लगता है. आप घर के अंदर अपना नाम नष्ट कर रहे हैं. खत्म)".

आपको बता दें कि पिछले कुछ एपिसोड में कई प्रतियोगी अविनाश के व्यवहार से परेशान थे, जब उन्होंने प्रतियोगियों के साथ राशन वितरित करने से इनकार कर दिया, तब भी जब प्रतियोगियों ने अपने सामान से कीमती सामान का त्याग किया था. वह अरफीन के साथ शब्दों के युद्ध में भी शामिल हो गए, जबकि श्रुतिका ने उनके पाखंड के लिए उन्हें फटकार लगाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com